Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR :बजाज चीनी मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान ना करने पर बढ़ रहा किसानों में आक्रोश








अखिलेश्वर तिवारी/रामपाल यादव
विजयनगर तौल केंद्र पर तौल बंद करा कर किसानों ने किया प्रदर्शन
बलरामपुर गैसड़ी ।। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्ता की बागडोर संभालते ही गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिनों के अंदर कराने का दावा किया था । सीएम योगी के आदेशों का  चीनी मिलों पर कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है ।







 जनपद बलरामपुर में स्थापित बलरामपुर चीनी मिल द्वारा किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान तो किया जा रहा है वही बजाज शुगर मिल इटई मैदा द्वारा किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया जा रहा है । बजाज शुगर मिल इटई मैदा के ऊपर किसानों का पिछले सत्र का अभी लगभग 36 करोड रुपए बकाया अवशेष है तथा इस वर्ष के पेराई सत्र का कोई भुगतान अभी तक नहीं दिया गया । सीएम योगी के आदेशों को मिल प्रबंधन किसी भी स्तर पर मानने को तैयार नहीं दिख रहा । मिल प्रबंधन के अड़ियल रवैया के कारण ही किसान अब आक्रोशित होने लगे हैं । 







आज गैसड़ी क्षेत्र के विजय नगर गन्ना तौल केंद्र पर किसानों ने कांटा पर चक्का जाम कर दिया और बजाज चीनी मिल को गन्ना देने से इनकार करते हुए अब तक भेजे गए गन्ने का मूल्य भुगतान तुरंत कराने की मांग की तथा धरना प्रदर्शन करके मिल प्रबंधन व जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की । जिला गन्ना अधिकारी आर एस कुशवाहा का कहना है कि गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र कराने का प्रयास किया जा रहा है मिल का शीरा व चीनी की बिक्री से प्राप्त संपूर्ण धनराशि को किसानों के खाते में भेजने की व्यवस्था की गई है । इस वर्ष के गन्ना मूल्य का भुगतान भी सुनिश्चित कराने के लिए चीनी मिल को हिदायत दी गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे