हापुड़ के सिंभावली में पति ने होटल में मारा छापा, कपड़े लेकर नंगे भागा प्रेमी, बिना कपड़ों के होटल से भागते प्रेमी का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला है, यहां प्रेमिका के पति को देखते ही प्रेमी ने मैराथन दौड़ लगा दी, होटल से बिना कपड़े पहने 200 मीटर स्थित हाईवे तक भागता रहा, इस दौरान महिला का पति और उसके सहयोगी उसका पीछा करते हुए खदेड़ते रहे, प्रेमी युवक पति के हाथ में आने के बाद हाथ से निकल गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंभावली के होटल सफारी में एक पति ने अपने परिजनों के साथ छापा मार दिया, जिससे पत्नी और प्रेमी में हड़कंप मच गया, प्रेमिका के पति को देखते ही प्रेमी ने अपने होश गवा दिए, वह होटल के कमरे से बिना कपड़े पहने भाग निकला। इस दौरान पति और परिजनों ने पीछा किया, लेकिन वह भाग निकला।
पति-पत्नी के बीच विवाद
दरअसल, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले के रहने वाली युवती का ससुराल वालों से विवाद चल रहा है, पति पत्नी के विवाद में पत्नी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए पूरे ससुराल वालों को आरोपी बनाया है। जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है। जांच में पत्नी के आरोप सिद्ध होते उससे पहले पत्नी के कारनामे सामने आए हैं।
यकीन में बदल गया शक
बताया जाता है कि पति को पत्नी पर शक था, इसलिए दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था, लेकिन पति को पत्नी के खिलाफ कोई खास सबूत नहीं मिल पाता था, इसी कारण से पति खुफिया एजेंट की तरह पत्नी का पीछा किया करता था, गुरुवार को पति पत्नी के पीछे-पीछे सफारी होटल तक पहुंच गया, जहां उसने अपने सहयोगी परिजनों के साथ होटल के कमरे में छापा मार दिया।
दंग रह गया पति, नंगे भागा प्रेमी
पति ने धक्के देखकर रूम का दरवाजा खोल दिया, अंदर का नजारा देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। होटल में पति के मौजूदगी से पत्नी सहम गई, वही, पत्नी के प्रेमी को खौफ सता गया, प्रेमिका के पति को देखकर प्रेमी को लगा कि उसके सामने प्रेमिका का पति नहीं बल्कि उसकी मौत खड़ी है। वह बिना कुछ सोचे समझे अपने कपड़े को पकड़ा और नंगे ही होटल से भाग निकला।
हाईवे तक लगाई दौड़, पति के हाथ नहीं आया प्रेमी
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, पति ने कमरे से निकलते ही प्रेमी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन प्रेमी युवक को भगाने का जुनून था, उसने पति को झटक कर दौड़ लगा दी, हाथ में अपने कपड़े लिए वह होटल से नंगे ही हाईवे तक भागता रहा, इस दौरान उसके पीछे प्रेमिका का पति दौड़ता रहा, लेकिन युवक को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी। वह तेज रफ्तार से भाग कर हाईवे पार कर गया। पूरे मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, लेकिन वीडियो के संवेदनशीलता को देखते हुए दिखाया नहीं जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ