अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र अन्तर्गत थाना गैंडास बुजुर्ग क्षेत्र में रेहरा माफी गांव निवासी सबरोज के अबैध मकान पर शनिवार को बुलडोजर की कार्रवाई की गई । सबरोज धर्मांतरण आरोपी मास्टर माइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर का सहयोगी एवं भतीजा है ।
26 जुलाई को भी धर्मांतरण मामले में आरोपियों पर कार्यवाही जारी है। धर्मांतरण आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के सहयोगी एवं उसके भतीजे सबरोज का द्वारा सरकारी जमीन पर कराए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर द्वारा गिरा दिया गया है। सबरोज एटीएस की गिरफ्त में है। 19 जुलाई को इसे एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह ने बताया कि छांगुर की कोठी से से एक किलोमीटर दूर रेहरा माफी गांव में सबरोज द्वारा सरकारी जमीन पर कराए गए अवैध निर्माण को हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 3 बार नोटिस दिया है आखिरी नोटिस 18 जुलाई को दिया गया था।लगभग 300 स्क्वायर फिट में बना मकान पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए दो बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ