Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस में चार चोर गिरफ्तार, खेतों में सिंचाई के दौरान उठा ले जाते थे विद्युत मोटर

गोंडा के मनकापुर पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर 10 मोटर किया बरामद, आरोपियों के कब्जे से दो बाइक बाइक एक तमंचा बरामद, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया खुलासा।


कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने चोरी किए गए 10 विद्युत मोटर को बरामद कर चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को मनकापुर पुलिस ने क्षेत्र के चार चोरों को मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तार करके 10 विद्युत मोटर बरामद किया है। आरोपी खेतों से विद्युत मोटर चोरी करके एक वाल बाउंड्री के अन्दर जमा रखते थे। पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद स्टोर किए गए मोटर को भी बरामद कर लिया गया है।


कैसे पकड़े गए चोर 

दरअसल, बीती रात मनकापुर कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र भारती अपनी टीम के साथ भ्रमण करते हुए कोतवाली क्षेत्र के पीलखाना पहुंचे थे, जहां उन्होंने तिराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी, इसी दौरान उन्हें मुखबिर खास के जरिए जानकारी हुई कि किसानों के खेतों से विद्युत मोटर चोरी करके कुछ लोग दो बाइक पर सवार होकर दो विद्युत मोटर लेकर कटहर बुटहनी की ओर से गोहन्ना की तरफ जा रहे है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल अशरफपुर अण्डरपास कर्बला मोड़ के लिए रवाना हो गई। जैसे ही बाइक सवार संदिग्ध मोटरसाइकिल पर मोटर लेकर पहुंचे पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने दो विद्युत मोटर के अलावा 315 बोर का एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया।



मनकापुर क्षेत्र के हैं चारों आरोपी 

पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने अपना परिचय कोतवाली क्षेत्र के कटहर बुटहनी गांव के रहने वाले कुल्लू उर्फ बब्लू पुत्र गुरदेव और लमती उकरहवा गांव के रहने वाले तीन आरोपी लवकुश पुत्र स्वामीनाथ रविशंकर पुत्र कृपा शंकर और राजन पुत्र रामकेवल के रूप में बताया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करते हुए पूर्व में चोरी करके छुपाए गए विद्युत मोटरों को भी बरामद किया है।


घूम घूमकर चोरी करते थे विद्युत मोटर 

पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मनकापुर थाना क्षेत्र व छपिया थाना क्षेत्र में घूम घूम कर खेत के सिंचाई के लिए लगाए गए किसानों के मोटर को चुरा लेते थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मोटर चोरी करने के लिए वह दिन व रात नहीं देखते थे, जब उन्हें ऐसा लगता था कि उन्हें कोई देख नहीं रहा है, मोटर को चुरा कर उठा ले जाते थे, इस दौरान यदि किसी प्रकार से पकड़े जाने की आशंका होती थी, तो चोरी किए गए मोटर को किसी खेत में छुपा देते थे, जिसे बाद में उठाकर बेचने के लिए इकट्ठा कर रहे थे। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने मौहारी बेलभरिया में एक निर्माणाधीन बाउंड्री के भीतर से चोरी करके स्टोर किए गए 8 मोटर पम्पों को भी बरामद किया है।


बोले सीओ 

मामले का खुलासा करते हुए मनकापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पालीवाल ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत मोटर चोरी करने लिए आरोपी संगठित होकर खेतों से विद्युत मोटर उठा ले जाते थे। आरोपियों ने मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के कटहर बुटहनी व बेनीपुर व जमुनहा गांव के अलावा छपिया थाना क्षेत्र के वासुदेव नगर ग्रण्ट व भरपुरवा सहित कई गांव के खेतों में मोटर चोरी करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वह आज सभी मोटरों को बेचने जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस टीम ने पकड़ लिया। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे