Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज में स्टंटबाज ने दौड़ाई बाइक, हैंडल छोड़ कर सीट पर खड़ा हो गया युवक, स्टंटबाज को खोज रही पुलिस

गोंडा के नवाबगंज में बाइक के सीट पर खड़े होकर स्टंटबाज ने दौड़ाई बाइक, कटरा टिकरी मार्ग पर बनाया वीडियो, युवक को अब खोज रही है पुलिस। 



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

उत्तर प्रदेश के गोंडा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्टंटबाज युवक जान जोखिम में डालकर बाइक के सीट पर खड़े होकर के मोटरसाइकिल ड्राइव करता नजर आ रहा है। अब पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र में शूट किया गया स्टंटबाज का वीडियो इंटरनेट के सुर्खियों में आ गया है। बाइक सवार युवक किसी अनहोनी के बारे में बिना सोचे सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ रही मोटरसाइकिल के सीट पर खड़े होकर बाइक ड्राइव करते नजर आ रहा है। जिसे दो बार में बनाया गया है।


टिकरी कटरा मार्ग पर सूट हुआ वीडियो 

बताया जाता है कि वायरल वीडियो नवाबगंज थाना क्षेत्र के टिकरी से कोल्हमपुर के रास्ते कटरा मार्ग पर बनाए जाने का अनुमान है। सड़क के दोनों किनारे लगे पेड़, कम यातायात होने से कटरा कोल्हमपुर मार्ग की पुष्टि हो रही है। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले के पड़ताल में जुटी है।


हो सकता था बड़ा हादसा 

युवक ने मोटरसाइकिल के सीट पर खड़े होकर जिस रफ्तार से बाइक ड्राइव करते हुए वीडियो को शूट किया है, इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था, हालांकि बेलगाम होकर आती हुई बाइक को देखकर राहगीर खुद ही बच कर निकलते गए। जिससे कोई जनहानि नहीं हुआ।


दो और लोगों के शामिल होने की आशंका 

वायरल हो रहे वीडियो को तेज रफ्तार से बाइक चलने के दौरान शूट किया गया है, लोगों की माने तो इस तरह से वीडियो को बनाने के लिए दो बाइक की जरूरत पड़ी होगी, जिस बाइक को वीडियो में दिखाया गया है, उसके आगे चल रही तेज रफ्तार बाइक पर बैठकर किसी दूसरे शख्स ने वीडियो को बनाया होगा, जिससे यह साफ है कि यह वीडियो तीन लोगों के द्वारा बनाया गया है। 


दो बार में बनाया गया वीडियो 

वायरल वीडियो में साफ दिखाई पड़ता है कि बाइक के सीट पर खड़े युवक के शर्ट का रंग काला से अचानक सफेद हो गया है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि वीडियो को शूट करने के लिए बाइक बीच में रोक कर बाइक सवार युवक ने शर्ट बदल दिया है। जिससे साफ है कि वीडियो को दो किस्तों में बनाकर जोड़ दिया गया है।  वायरल वीडियो आप यहां देख सकते हैं 👇।



आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस 

मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मोटरसाइकिल की तलाश कर ली गई है। बाइक को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। बाइक पर सवार युवक की तलाश जारी है। उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे