प्रतापगढ़ के पट्टी में इनामिया आरोपी ब्लॉक प्रमुख सहित दो लखनऊ होटल से गिरफ्तार, जमीनी विवाद को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर चलाई थी गोली, जिससे दो युवक हुए थे घायल।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पुलिस ने रजिस्ट्री कार्यालय पर गोली कांड के मुख्य आरोपी ब्लॉक प्रमुख सहित उसके सहयोगी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। गोली कांड के बाद से ब्लॉक प्रमुख लगातार पुलिस से आंख मिचौली खेल रहा था। पुलिस से बचने के लिए ब्लॉक प्रमुख ने राजधानी के एक होटल को ठिकाना बना लिया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को पट्टी पुलिस ने रजिस्ट्री ऑफिस पर गोली मारकर युवकों को घायल करने के आरोपी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह को सुराग परस्ती के जरिए लखनऊ स्थित उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया है। गोलीकांड के मामले में अब तक आठ आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, वहीं पुलिस अभी भी दो आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 21 जुलाई के दोपहर डेढ़ बजे पट्टी थाना क्षेत्र के बीबियापुर औराइन गांव के रहने वाले जगन्नाथ विश्वकर्मा गांव की जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे थे। उक्त जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आकारीपुर गांव के रहने वाले बृजेश तिवारी अपने भाई बालमुकुंद, सुल्तानपुर जिले के खुर्द थाना क्षेत्र के बैंती गांव निवासी रिश्तेदार अरुण कुमार मिश्रा व आदित्य कुमार मिश्रा के साथ रजिस्ट्री करवाने पहुंचे थे। इसी दौरान औराइन गांव के रहने वाले विपिन पांडे पुत्र सदाशिव पांडे, बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह, सहित लगभग दर्जन भर लोगों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे थे। जमीन की रजिस्ट्री के बाबत जगन्नाथ विश्वकर्मा को मना करते हुए धमकी दी थी कि विपिन पांडे को रजिस्ट्री करोगे तो गोली मार देंगे। इसी दौरान ब्लाक प्रमुख ने पिस्टल से गोली चलाई जिससे अरुण मिश्रा और आदित्य कुमार घायल हो गए थे। दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरा इलाका कांप उठा था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
ब्लॉक प्रमुख पर 25000 का इनाम
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह पुलिस को चकमा देने में सफल चल रहा था, तब पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख पर 25000 का इनाम घोषित किया था। आरोपी ब्लॉक प्रमुख के तलाश में जुटी पुलिस को जानकारी हुई की उसने लखनऊ के चिनहट स्थित वेस्टन होटल को अपना ठिकाना बना रखा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई, मकरा दशरथपुर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
मित्रता निभाने में फंसा आकाश
आरोपी सुशील सिंह के गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने पाया कि आकाश शुक्ला ब्लॉक प्रमुख से दोस्ती निभाते हुए उसे संरक्षण देने व बचाने का प्रयास करते हुए असलहे को छुपाने का प्रयास कर रहा है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल को बरामद कर लिया गया है।
दो आरोपियों के तलाश में पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के मुताबिक मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस के पहुंच से दूर है, उनके ऊपर भी 25000 रुपए का इनाम घोषित है। उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जब्त होगी प्रॉपर्टी
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। इनके द्वारा अर्जित किए गए संपत्ति को जप्त किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ