गोंडा के वजीरगंज में करेंट से तीन की मौत, खेत जुताई के दौरान लगा करंट, विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने, हाईटेंशन लाइन के चपेट में आए तीन युवक।
पं बीके तिवारी
उत्तर प्रदेश का गोंडा जिले दुखद हादसे से झकझोर उठा, खेत की जुताई करने के दौरान तीन युवक असमय मौत के मुंह में समा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरा इलाका शोक में डूब गया।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत परसिया गांव के तिवारी पुरवा मजरे में स्थित एक सरकारी ट्यूबवेल के किनारे खेत की जुताई के दौरान मेड पर लगे झाड़ की सफाई करते समय सीमेंटेड खम्भे में हाईटेंशन लाइन का करंट उतरने से चपेट में आए दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर सीओ तरबगंज यूपी सिंह, तहसीलदार अनुराग पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंच कर स्थित का जायजा लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं मौके पर पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पंचायत नामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया गांव के तिवारी पुरवा मजरे के अंजनी तिवारी के बेटे शिवम् 17 वर्षीय और सत्य नारायण 19 वर्षीय अपने एक साथी रवि पाण्डेय 22 वर्षीय पुत्र रमेश पाण्डेय निवासी नयपुर के साथ सोमवार की दोपहर बाद टयुबवेल के बगल में स्थित खेत की ट्रैक्टर से जुताई कराने पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों भाई खेत के मेड के आसपास उग आई झाड़ की सफाई करने लगे। तभी तकरीबन पौने पांच बजे बिजली की आपूर्ति शुरू होते ही एक खम्भे पर इन्सुलेटर नहीं होने से लाईन नीचे उतर आई और सबसे पहले शिवम् इसके चपेट में आ गया, उसके बाद बचाने पहुंचे सत्य नारायण और रवि दौड़ पड़े, तभी देखते देखते तीनों को बिजली के खंभे से उतरे करंट ने अपने आगोश में ले लिया। जिससे हादसे में तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की भनक लगते ही तहसीलदार तरबगंज तथा पुलिस क्षेत्र अधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए घटना के क्रम में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। तथा घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की सबसे बेहद दुखद घटना है, पुलिस परिवार के साथ मौके पर खड़ी है,जिस भी प्रकार से आरोप प्रत्यारोप के संबंध में तहरीर प्राप्त होती है, मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
बोले मुख्य अभियंता विद्युत देवीपाटन मंडल
खंभे में लगा करके खेत के बाड़ के लिए कांटे के तार लगाए गए थे, जिसमें करंट प्रवाहित होने से एक युवक चपेट में आ गया और उसी को बचाने के चक्कर में दो अन्य भी चपेट में आ गए, शायद यह लोग नंगे पांव रहे होंगे, इसलिए अर्थिंग मिलने की वजह से ऐसा हुआ। तथा घटना वीभत्स है, इसके संबंध में मैंने ऐसी विद्युत सहित दो जिम्मेदार अधिकारियों की टीम बनाई है। और इस पर विस्तृत जांच रिपोर्ट कल प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिया है, खंभे में इंसुलेटर यदि न लगा होता तो विद्युत सप्लाई नहीं होती इसलिए इंसुलेटर की बात निराधार है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ