कौशांबी के करारी में पूरे परिवार की हत्या की साजिश नाकाम, देवरानी ने पूरे परिवार के हत्या की कर दी साजिश, घरेलू विवाद में उठाया खौफनाक कदम।
मेराज हैदर
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में घरेलू विवाद को लेकर हैरान करने वाला मामला देखने को मिला है। परिवार की महिला ने गृह क्लेश से तंग होकर पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश कर दी, शुक्र यह रहा कि साजिश कामयाब होने से पहले परिवार को भनक लग गई। जिससे सभी की जिंदगी बच गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाकिया बजहा खुर्रम गांव में रहने वाले बृजेश की पत्नी ने पूरे परिवार को तबाह करने की साजिश रच कर आटे में सल्फास जहर मिला दिया। लेकिन, रोटी पकने से पहले उसके साजिश की पोल खुल गई। जिससे पूरा घर तबाह होने से बच गया।
गंध से खुला राज
दरअसल, बृजेश की पत्नी अपने पिता के सहयोग से रोटी पकाने के लिए निकाले गए आटे में सल्फास जहर मिला करके गूंथ दिया। जेठानी मंजू देवी रोटी बनाने पहुंची तो, आटा रोज की तरह खुशबू देने के बजाय बदबू दे रहा था। जिससे मंजू को आटा के खराब होने का अंदाजा हुआ। उसने यह बात जब घर वालों को बताई तब घर वाले दंग रह गए। आटा से कोई और गंध नहीं बल्कि सल्फास जहर की बदबू आ रही थी।
पुलिस तक पहुंचा विवाद
खौफनाक साजिश की जानकारी पुलिस को दी गई, जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मामले में बृजेश की पत्नी मालती देवी और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछता शुरू कर दी गई।
पति का आरोप
मालती देवी के पति बृजेश कुमार का आरोप है कि शाम को उसकी पत्नी ने आटा में जहर मिला दिया था, परिवार के सात आठ लोगों के लिए रोटी बनना था। भाभी जब आटा से रोटी बनाने के लिए गई, तब उसमें बदबू आ रही थी। तत्काल डायल 112 पर सूचना दी गई थी, रात में ही पुलिस आई थी, पत्नी को अपने साथ ले गई। पति का आरोप है कि इस बाबत कुछ मोबाइल पर बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मिली है। उसने अपने पापा के मिलीभगत से ऐसा किया था।
साजिश का कारण
घर वालों के मुताबिक बृजेश की पत्नी और जेठानी मंजू देवी के बीच संबंध मधुर नहीं थे, जिसके कारण से मालती ने खौफनाक साजिश रच दी। घर वालों के मुताबिक मालती देवी का कहना था कि रोज-रोज के विवाद में प्रताड़ित होने से यह कदम उठाया है।
बोले एएसपी
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि महिला ने आटा में जहर मिला दिया था, बदबू आने पर परिवार ने सूंघ कर आशंका जाहिर की। परिवार के शिकायत की पत्र पर मुकदमा दर्ज कर महिला के साथ कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले में जांच जारी है जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ