Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या:शोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो निकली फर्जी








अमरजीत सिंह 
अयोध्या ब्यूरो।वर्चस्व की जंग को लेकर शोशल मीडिया वायरल हो रही वीडियो को संज्ञान लेते हुए बुधवार को जिलाधिकारी ने टीम भेज कर मौके की जांच कराई जांच दौरान शोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो फर्जी निकले जिसके बाद जाच अधिकारी का पारा सातवे आसमान पर चढ गया।






और ग्राम प्रधान को फर्जी वीडियो वायरल करने वालो पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के कोपेपुर गांव का है जहा पर पिछले चार दिनो से शोशल मीडिया पर विकास कार्य के पैसे की बंदर बाट करने व बिना नाली निर्माण पैसा निकालने की वीडियो वायरल हो रही थी।
         



बुधवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक द्वारा गठित चार सदस्सीय टीम कोपेपुर गांव पहुचने पहुचने के बाद बिन्दु वार जांच शुरु की जांच के दौरान मामला फर्जी निकलने से जांच अधिकारी भड़क गए और फर्जी वीडियो वायरल करने वालो पर मुकदमा दर्ज का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को निर्देश दिया।




पत्रकारो के सवाल का जवाब मे देते हुए अधिकारियो ने कहा कि आजकल शोशल मीडिया पर फर्जी पत्रकारो की भरमार हो गयी है।जो सौ दो सौ रुपए लेकर फर्जी वीडियो वायरल करने का काम कर रहे है और जागरूक मीडिया कर्मियो से निवेदन करते हुए कहा कि कुछ लोग मीडिया जगत को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है।




जिनसे सतर्क रहने की जरूरत है और कभी भी द्वेश भावना से खबर को प्रकाशित न करने की अपील की साथ ही बताया कि जाच मे सबकुछ सही पाया गया है।कुछ ग्रामीणो के द्वारा बनाए गए शौचालय मे सरपत व गन्ने का पुआल रखने पर भड़क गए और शौचालय मालिक को उपयोग करने की हिदायत दी।न उपयोग होने या दुबारा पुआल व गन्ने की पत्ती मिलने पर शासन द्वारा दी गई 12 हजार रुपए को रिकवरी कराने की हिदायत दी।
       


वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बब्लू खान ने बताया कि गाटा संख्या 490/0.377  हेक्टेयर राजस्व अभिलेख मे तालाब दर्ज है।जिसपर गांव के रुसैद पुत्र मोहम्मद अनीस द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था।जिसको शासन के मंशा के अनुसार लगभग एक माह पूर्व तालाब की पैमाईश कराई और खुदाई शुरुआत करते ही फर्जी शिकायत शुरु कर दी।




और कुछ लोग शोशल मीडिया पर वीडीओ वायरल करने लगे जिसे जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक ने संज्ञान मे लिया और जांच कराई तो उक्त शिकायत कर्ता ही अवैध कब्जेदार निकला।जिस पर जांच अधिकारी ने जेसीबी तालाब खुदाई कराने का आदेश दिया है।और जरुरत पढने पुलिस वल व राजस्व टीम मौजूद रहने के लिए एसडीएम व थानाध्यक्ष से बात कही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे