गोण्डा: शौच के लिये गयी नाबालिक बालिका के साथ गांव के दो युवक ने छेड-छाड किया विरोध करने पर मारा-पीटा व जान-माल की धमकी दिया।मामले में पीडिता के तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धारा में प्राथमिक दर्ज कर अरोपी की तलाश कर रही है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र की एक नाबालिक 16वर्षोय बालिका ने पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि बीते बुधवार के शाम पांच बजे घर से गांव दूर शौच के लिये गयी थी।वही गांव के ही अमित कुमार पुत्र राम बरन व कल्लू उर्फ मिथलेश पुत्र राम प्रसाद पहले से ख़डे थे।जिसमे अमित कुमार पीडिता का हाथ पकड लिया विरोध करने पर कपडा फाड़ते हुए मारने-पीटने लगे।
जिसमें अमित के साथी कल्लू भी सहयोग कर रहा था।शोर-शराबा मचाने पर गांव के तमाम लोग के साथ मां(सुमिरता) पहुंची।जिसे दोनो लोगो ने मारा-पीटा जिस से मां के हाथो में भी चोट लग गयी।मामले में पुलिस ने उपरोक्त युवको के विरुद्व विभिन्न धाराऒ में मामला दर्ज कर लिया है।अरोपी दोनो युवक मौके से फरार है।वही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और युवको की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ