Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सपा अल्पसंख्यक सभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव मो शोएब खान का पार्टी कार्यालय पर हुवा जोरदार स्वागत, समर्थकों में हर्ष








 वासुदेव यादव
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एवं सपा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज जी के दिशा- निर्देश पर  सपा के लोकप्रिय युवा नेता मोहम्मद शोएब खान को सपा अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव बनाए जाने से पूरी अयोध्या जनपद के सभी सपा नेता व उनके शुभचिंतकों में काफी हर्ष व खुशी है। जिसके चलते पार्टी कार्यालय पर मोहम्मद शोएब खान का फूल माला पहनाकर सभी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। 




  इस दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि मोहम्मद शोएब खान के सपा अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव बनाए जाने से पार्टी को और मजबूती प्रदान हुई है तथा इससे युवा पार्टी से और जुड़ेंगे। इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश सचिव मोहम्मद शोएब ने कहा कि जिस आशा और उम्मीद के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमको यह जिम्मेदारी सौंपी है हम उनके विश्वास ऊपर खरा उतरेंगे। इस लोकसभा के चुनाव में  सपा बसपा के संयुक्त लोकसभा प्रत्याशी को जिताने हेतु हम लोग तन मन धन से समर्पित हैं।




  यहां से सपा बसपा का प्रत्याशी भारी मतों से विजई होगा। 
इस दौरान सभी वरिष्ट नेताओ ने मो शोयब खान को फूल मालाओं का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और हर्ष भी प्रकट किए। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष कमल राइनी साहब, मो हलीम पप्पू, महानगर उपाध्यक्ष अमित जाफर साहब महानगर के महासचिव श्यामजी श्रीवास्तव जी महानगर के सचिव शक्ति जायसवाल  मीडिया प्रभारी ओमी भाई प्रवक्ता बलराम यादव जी हाजी असद अहमद पार्षद लक्ष्मण कन्नौजिया पार्षद जुनैद खान सलमान खान महानगर के लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष सुल्तान अंसारी, राघव यादव हसन इकबाल सादमन खान माजिद खान आकिब खान रामायणी कमल दास महराज,  हरिदासजी साकेत कालेज के पूर्व छात्र संघ महामंत्री अवधेश यादव,  अजय यादव बाबा आनंद दास रक्षाराम यादव शमशेर यादव अरुण वर्मा राक्कू यादव शनि यादव मो अपील बबलू प्रो अमन सेन यादव तालिब खान आयुष श्रीवास्तव गौरव पांडेय इन्द्रसेन यादव मो ईसा कुरैशी कामिल हुसैन छोटे लाल यादव राहुल कुमार, पार्षद इरसाद असलम पठान व शादाब खान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे