Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दिल्ली:गीता कॉलोनी फ्लाई-ओवर के फुटपाथ पर 50 वर्ष के अज्ञात युवक का मिला शव









अनीता गुलेरिया
 दिल्ली : दिल्ली के गीता-कॉलोनी इलाके में फ्लाईओवर के नीचे बने मोहल्ला-क्लीनिक के पास बने फुटपाथ पर एक अज्ञात-युवक की लाश पड़ी मिली । सुबह 10:45 बजे के करीब सूचना मिलते ही गीता थाना-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 50 वर्ष के करीब इस अज्ञात-युवक की लाश को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी खाने में रखवा दिया है ।




 जिसने गले में मफलर,भूरे रंग की जैकेट और काले रंग का पजामा पहन रखा था।  पुलिस ने लाश की शिनाख्त हेतु पूरे इलाके का मुआयना कर लोगों को इस सूचित किया । पुलिस अनुसार मृतक युवक काफी दिन से बीमार चल रहा था, वह कूड़ा बीनने का काम करता था और रोजाना फुटपाथ पर ही सोता था । एक युवक के अनुसार दो दिन पहले ही उसने मृत-युवक को इलाज के लिए पैसे दिए थे । लेकिन युवक के बारे में सही जानकारी ना होने के कारण अभी तक मृतक-युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है । पुलिस ने अपील में कहा है,यदि कोई इस युवक के बारे में जानकारी रखता हो तो वह, थाना गीता कॉलोनी में आकर संपर्क कर सकता है ।




 लगता है दिल्ली की इस कड़क ठंड की भेंट एक और गरीब चढ गया । जिस देश के लोगों के पास आजादी के बाद से अभी तक तन पर कपड़ा, खाने को रोटी और रहने को बसेरा नही है,हमारे देश की सरकारें पता नही किस विकास-शीलता की बातें करते हुए देश की जनता को हर समय मूर्ख बनाने में लगी रहती हैं ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे