शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ ! जिले के सण्डवा चंद्रिका ब्लाक मे मुख्यसेविका श्रीमती सरला मिश्रा के सेवानिवृत्त पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शीला शुक्ला की अगुवाई में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जुटे लोगों ने मुख्य सेविका कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया !
कार्यक्रम के दौरान मुख्यसेविका समस्त आँगनवाडी व सहायिका कनिष्ठ लिपिक ज्ञानवीर तथा रंजीत यादव सहित आदि कर्मचारियों ने मुख्यसेविका मौजूद रहे। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष रेखा शुक्ला माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया ! उपस्थित जनों ने 2004से लेकर 2019 तक के मुख्यसेविका श्रीमती सरला मिश्रा के कार्य से प्रभावित होकर उनके कार्यों की सराहना किया तथा भावुक होते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया!
बता दें कि श्रीमती सरला मिश्रा नहीं मुख्य सेविका के रूप में 35 वर्षों के अपने कार्यकाल के दौरान सबसे अधिक सण्डवा चंद्रिका ब्लाक में अपनी सेवाएं प्रदान किया है ।इस मौके पर रेखा शुक्ला ने अश्रुपूरित नयनों से उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि सरला मैडम ने जनसेवा करते हुए सभी लोगो का दिल जीत लिया है उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाता रहेगा ।
इस मौके पर सीडीपीओ शीला शुक्ला मुख्यसेविका श्रीमती प्रमिला सिंह सरोज सिंह मनोरम मिश्रा शेषकुमारी ज्ञानवीर रंजीत यादव आँगनबाड़ी ब्लाक अध्यक्ष रेखा शुक्ला मन्जू सिंह महिमा सुदामा मिथिलेश विजय लक्ष्मी अमिता पान्डे उमा मिश्रा संजू वर्मा सावित्री गीता प्रिता निर्मला रेनू पूनम वर्मा तारा विमला ललिता आदि मौजूद रही !
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ