अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो। रुदौली तहसील क्षेत्र में गुरुवार को आयोजित कोटे का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ जहां पर सम्मी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 129 मतों से पराजित कर विजयश्री हासिल की।
बता दें कि आज सिठौली गांव में कोटे का चुनाव हुआ चुनाव मे एक महिला सहित 3 प्रत्याशी शम्मी अमर केश,जगरूप व श्यामू चुनाव मैदान में बताए जाते हैं सुबह से ओटरो ने जमकर मतदान किया।निर्धारित समय में कुल 1643 मत पड़े।चुनाव पर्यवेक्षक जय चंद वर्मा व पंचायत सचिव श्री कृष्ण कांत ने बताया गिनती के दौरान देश 23 मत अवैध पाए गए और जगरूप को 744 श्यामू को मात्र 3 वोट मिले 873 मत पाकर शम्मी पत्नी अमर केश 129 वोटो से विजय घोषित की गई चुनाव के दौरान जितेंद्र दुबे राजकुमार वर्मा संतोष कुमारी लालमणि चंद्रबली रमेश वर्मा सहित ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे इसके अलावा चुनाव संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा हल्का प्रभारी सुदामा यादव उप निरीक्षक रंजीत यादव सिपाही मुस्तकीम रामाश्रय यादव शिवम सिंह यादव महिला पुलिस नेहा और कीर्ति मौजूद रही
पंचायत सचिव ने जीत के बाद सभी कालम पूरा कर जीत की बधाई शम्मी को दिया और ग्राम प्रधान शिव शरण ने भी जनता के निर्णय का स्वागत किया जीते हुए प्रत्याशी को साहिर दे बधाई दी इस अवसर पर कौशलेंद्र वर्मा पवन कुमार वर्मा छोटू मौर्य सिरताज बीडीसी आसिफ खान नफीस खान पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद वर्मा सहित लोग मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ