Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या:पति ससुर सास व ननद के खिलाफ दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न और मार पीट का मुकदमा









अमरजीत सिंह 
अयोध्या ब्यूरो।रुदौली तहसील क्षेत्र के कोतवाली रुदौली अंतर्गत ग्राम सभा टांडा खुलासा की रहने वाली महिला को उसके ससुरालीजन दहेज के लिए आये दिन मारते पीटते थे और दहेज कम देने का ताना देकर घर से भाग जाने के लिये कहते थे 






जिससे तंग आकर महिला ने कोतवाली रुदौली में लिखित शिकायत की थी और उस पर पीड़ित महिला के पति ससुर सास व ननद के खिलाफ कोतवाली रुदौली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील रुदौली के ग्राम कुतुबजमा पुर निवासी मलखान यादव ने अपनी पुत्री सुनीता यादव का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार ग्राम टाण्डा खुलासा निवासी श्री चंद्र के पुत्र अमरनाथ से 14/07/2013 को किया था।




पीड़ित सुनीता ने बताया कि शादी के कुछ दिन तक सब ठीक था उसके बाद उसके ससुराली जन ने उसके ऊपर कम दहेज लाने तथा पल्सर मोटरसाइकिल न लाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया और आये दिन ताना मारने लगे कुछ दिन बाद ये बोली और ताने मारपीट में बदल गए और अक्सर ससुराल वाले सुनीता को मारने पीटने लगे और घर से भाग जाने के लिए कहने लगे 




सुनीता ने बताया दिनांक 30/01/19 को कम दहेज को लेकर ताना देना शुरू कर दिया तो मैंने मना किया कि रोज रोज आप लोगों की ये क्या नौटंकी है जिस पर परिवारीजन भड़क गए और पति के सामने ही ससुर सास व ननद ने मरना पीटना शुरू कर दिया और लात घूंशों से जमकर मारा वहां किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी और डायल100 को सूचना मौके पर पहुंची 100 नंबर की पुलिस ने मुझे घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में भर्ती करवाया जहां और उसके बाद कोतवाली रुदौली जाकर मैंने लिखित शिकायत की।।




कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है वही मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने बताया कि पीड़ित महिला के पति अमरनाथ ससुर श्री चंद्र सास महारानी देवी व  ननद ममता एवं सरिता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा धारा 498/A 323,324,504,506, व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4  के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है विवेचना जारी है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे