Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा :मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मो ऐबाद ने युवाओं के साथ की बैठक









दुर्गा सिंह पटेल
गोंडा नबाबगंज।समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ऐबाद ने नबाबगंज में युवाओ के साथ बैठक कर समाजवादी सरकार के कार्यो एव नीतियों के बारे में क्षेत्रीय लोग बताया और उन्होने कहाँ की जब से भाजपा सरकार आई हैं तब महगाई की बाढ़ आ गयी है गरीब मजदूर किसान छात्र युवा एव व्यपारी परेशान है। 







यूपी की सपा सरकार नौजवान, किसान, महिलाओं और मुसलमानों और इंसानियत के लिए काम कर रही है। समाजवादी ने शिक्षा,स्वास्थ्य, खेत, खलिहान और नौजवानों के लिए काम किया है।मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड  युवाए अब गांव-गांव पहुंचा रहे हैं सपा में लोगों का विश्वास पहले की अपेक्षा और अधिक बढ़ा है आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यही बेरोजगार युवा, किसान भाजपा सरकार पकौड़े बेचवाएँगे सबक सिखाने के लिए अभी से समाजवादी पार्टी कमर कस चुकी हैं।





बैठक में मौजूद मुलायम सिहं यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव,छात्र सभा के नगर अध्यक्ष वसीम अंसारी,एस एम आई महिला महाविद्यालय के प्रशासक,मो रफीक,मो सुल्तान सैयद मो हैदर जैदी,डॉ शहजाद अली,सोनू कुमार,अशीष पाण्डेय,अनिल कुमार,अनूप वर्मा,शिव शंकर वर्मा,गुड्डू तिवारी,मोहम्मद नदीम,मो.फैसल,मो.सोनू,
मो.इस्लाम,मो.राईस हैदर,डॉ,गुलजार हैदर,मो.आसीफ,मो.इरफान।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे