अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जिले में आगामी 7 फरवरी से प्रारंभ हो रहे हाईस्कूल व इण्टरमीडियट की बोर्ड परीक्षाओं को शान्तपूर्वक व नकलविहीन तरीके से संपन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश द्वारा जनपद को तीन भागों में बाॅट कर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है ।
जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश ने बताया कि परीक्षा को शान्तपूर्ण व नकलविहीन संपन्न कराने की जिम्मेदारी तैनात मजिस्ट्रेटों की होगी । उन्होंने बताया कि अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार शुक्ल को परीक्षा को नकलविहीन एवं शान्तपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु ओवरआल इन्चार्ज नियुक्त किया गया है । सभी मजिस्ट्रेटों को विद्यालय आवांटित किये गये है जिनका निरीक्षण परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेटों द्वारा किया जायेगा ।
तहसील स्तर पर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है जिसमें संबन्धित तहसील के उप जिला मजिस्ट्रेट को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है । उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर कुमार हर्ष तहसील सदर के जोनल मजिस्ट्रेट, तहसील उतरौला के उप जिलाधिकारी जेपी सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट उतरौला व तुलसीपर उप जिलाधिकारी विशाल यादव को जोनल मजिस्ट्रेट तहसील तुलसीपुर बनाया गया है । सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप मे 15 जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है ।
तहसील सदर के परीक्षा केन्द्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार रोहित कुमार मौर्य, यादवेन्द्र सिंह पशुचिकित्साधिकारी, राम बचन राम उपनिदेशक कृषि, एलबी मौर्य जिला उद्यान अधिकारी, बृजेश कुमार मिश्र डीएसओ व दूधनाथ राम एक्सईएन पीडब्ल्यूडी की तैनाती की गई है। तहसील उतरौला में सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में शेखआलमगीर तहसीलदार उतरौला, आरके कुशवाहा जिला गन्ना अधिकारी, राजेश कुमार जिला आबकारी अधिकारी, रामेन्द्र कुशवाहा बीडीओ रेहरा बाजार, हेमराज सिंह एक्सईएन पीडब्ल्यूडी नि0ख0, बेदप्रकाश मौर्य तथा बीडीओ गैण्डास बुजुर्ग को तैनात किया गया है ।
तहसील तुलसीपुर में सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में केजी त्रिपाठी तहसीलदार तुलसीपुर, अनिल कुमार ईओ पचपेड़वा, यशोवर्धन सिंह बीडीओ तुलसीपुर को तैनात किया गया है । इसके अतिरिक्त 06 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाये गये है । जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए कट्रोल रूम 05263-232212 बनाया गया है ।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि परीक्षा को शान्तपूर्ण व नकलविहीन संपन्न कराने जिम्मेदारी उनकी होगी । सभी मजिस्ट्रेट दिये गये परीक्षा केन्द्रों का परीक्षा के समय भ्रमण करते रहेगें, तथा परीक्षा केन्द्रों के बाहर अनावश्यक भीड़ न होने पाये इसका विशेष ध्यान रखेंगें । सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण करने का निर्देश जिला मजिस्ट्रेट ने दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ