अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। किसी भी संस्था या विभाग में पूरी उम्र सर्विस करने के उपरांत सेवानिवृत्ति का समय जब आता है तो आदमी दो धारी रास्ते पर खड़ा होता है । एक ओर उसे अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वाहन करने तथा एक लंबे अरसे तक देश व समाज की सेवा करते हुए एक लंबा पड़ाव पार करने की खुशी होती है तो वहीं दूसरी ओर लंबे समय तक जिस विभाग में तमाम उच्चाधिकारियों वा सहयोगी साथियों के साथ कार्य करते रहते हैं उन से बिछड़ने का दुख भी होता है ।
कुछ ऐसी ही घड़ी आज अपने सफलतापूर्वक कार्यकाल समाप्त करने के बाद यस आई एम टी रमाशंकर वर्मा के सामने था । आज पुलिस ऑफिस में उनके सरपरस्त अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी सिंह की मौजूदगी में विदाई समारोह किया गया जिसमें उनके तमाम सहयोगियों तथा अधिकारियों ने माला पहनाने के बाद अंग वस्त्र भेंट कर विदाई दी ।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने उनकी सेवा काल को सफलतापूर्वक निर्वाहन करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी । कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारी व साथियों ने सेवानिवृत्ति के बाद उनकी दीर्घायु की कामना की और तमाम पुरानी यादों को याद करते हुए रमाशंकर वर्मा को विदाई दी गई । विदाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक अभिसूचना यादवेंद्र राय व आरआई देवीदयाल सहित पुलिस विभाग के तमाम सहयोगी कर्मचारी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ