दुर्गा सिंह पटेल
गोण्डा ।बुधवार को दो बाइक के भिड़त में तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये।जिन्हे ग्रामीणो के मदद से सीएचसी लाया गया।
एक की हालत गम्भीर होने पर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।मनकापुर-मसकनवा मार्ग पर स्थित निर्मल नगर चौराहा के पास थाना छपिया क्षेत्र ग्राम नकई बनकट गांव निवासी रामभोज पान्डेय उम्र 67 वर्ष पुत्र भगवती प्रसाद अपनी पत्नी ज्ञान देवी उम्र65वर्ष के साथ बाइक से टिकरी जाते समय मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कलेनिया के मजरे मन्नीगट्ठहा गांव निवासी आशाराम पुत्र मिठ्ठू लाल के बाइक से आमने-सामने भिड़त हो जाने से तीनो लोग घायल हो गये।
जिन्हे ग्रामीणो के सहयोग से सीएचसी लाया गया।जहां चिकित्सको ने दो लोगो का इलाज जारी है और गम्भीर रुप से घायल ज्ञान देवी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ