दुर्गा सिंह पटेल
गोण्डा ।पूर्वोउत्तर रेलवे के रेलवे स्टेशन मनकापुर का डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण कर अयोध्या- मनकापुर रेल मार्ग पर बन रहे अन्डर पास को दस दिन के अन्दर कार्य पूर्ण करने के लिए कार्य दायी संस्था को निर्देशित करते हुए कडी फटाकार लगाते हुए अनुबन्ध निरस्त करने की चेतावनी दी है।
गौरतलब हो कि मनकापुर जंक्शन से अयोध्या को जोड़ने वाली ब्रांच लाइन पर अन्डर पास जनहित को देखते भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है ।जिस क्रम में अन्डर पास गेट नंबर तीन मे बने गोपनीय रास्ता अति संवेदनशील पाया जाता है। जिसका मूल कारण रेलवे ट्रेक के बगल ही प्राथमिक पाठशाला का होना है ।जिस पाठशाला में सैकड़ों की संख्या में नन्हे मुन्ने बच्चे पढ़ाई करने के वास्ते आया जाया करते हैं ।
वीडियो
परन्तु इस रास्ते को लेकर कार्यदायी संस्था के उदासीनता व अनियमितताके चलते कार्य पूर्ण नही हो सका है ।जिसकी शिकायत डीआरयम के वाट्सप नम्बर पर की गई थी।जिसको संज्ञान में लेते हुए डीआरयम ने लगभग ढाई बजे गेट नंबर तीन पर उपस्थित दर्ज कर गहन जाँच करते हुए ।कार्य दायी संस्था को कडी फटकार लगाई है ।
दस दिवस के भीतर कार्य पूरे होने की नसीहत दी ।साथ ही साथ कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए| जिसके सम्बन्ध में अपने मातहतों को निर्देश जारी किए ।यदि कोई कमी पुनः पाई जाती है, तो सम्बन्धित लोगों को जिम्मेदार मानते हुए विधिक कार्य वाही सुनिश्चित की जायेगी|
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ