सुनील उपाध्याय
बस्ती । चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिये वरिष्ठ चिकित्सक एवं आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा को जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने प्रमाण-पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया। होम्योपैथ चिकित्सा के क्षेत्र में डा. वी.के. वर्मा निरन्तर पिछले तीन दशक से सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
डा. वर्मा को सम्मानित किये जाने पर डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा. जुनेद अहमद, डा. सतीश चौधरी, रोटरी क्लब अध्यक्ष राम विनय पाण्डेय, डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी, डा. अश्विनी कुमार सिंह, डा. वी.वी. मिश्र, डा. के.के. सिंह, मयंक श्रीवास्तव, डा. आशीष नारायण त्रिपाठी, डा. मनोज कुमार मिश्र, डा. जे.पी. चौधरी, डा. राजेश चौधरी, डा. अजय कुमार श्रीवास्तव, डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ सत्येन्द्रनाथ मतवाला, लालमणि प्रसाद, दीपक प्रसाद के साथ ही अनेक साहित्यकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ