डॉ ओपी भारती
गोंडा: गोंडा- अयोध्या मार्ग के नगवा मोड़ पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत हो जाने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
घटना गुरुवार देर रात की है। थाना कोतवाली देहात के चंदवतपुर के लोग कुम्भ नहाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली से इलाहाबाद जा रहे थे। नगवा मोड़ के पास श्रद्धालुओं की ट्रॉली खड़ी थी। नगवा गांव से ही गन्ना लादकर आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर अनियंत्रित होकर खड़े ट्रैक्टर से भिड़ गई।
जिसकी चपेट में आने से झुरई(45) पुत्र मलहू निवासी चन्दवतपुर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गम्भीर रूप से घायल रामसमुझ(60) पुत्र तित्तिर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। जबकि एक अन्य घायल भुल्लर(22) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने सूचना परिवारी जन को भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में ले लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ