Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:प्रभारी डाक निरीक्षक के हटाए जाने पर जीडीएस कर्मियों में खुशी की लहर









अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।।  जनपद बलरामपुर के उपमंडल उतरौला में तैनात प्रभारी डाक निरीक्षक को हटाए जाने पर ग्रामीण डाक सेवकों ने खुशी जाहिर की है । जीडीएस संघ के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडल प्रभारी पंडित रामानंद तिवारी ने प्रभारी निरीक्षक के हटाए जाने पर उच्च अधिकारियों का धन्यवाद दिया तथा कहा कि अब व्यवसाय भी तेजी से बढ़ेगा । 





उनके रहते हुए जीडीएस कर्मी पूरी तन्मयता से कार्य नहीं कर पा रहे थे । उन्होंने बताया कि अमिताभ मोहन पांडेय उपमंडललिए डाक निरीक्षक उतरौला को हटने के बाद बर्तमान उप मंण्डल निरीक्षक शत्रुहन वर्मा के अच्छे ब्यवहार से  प्रभावित होकर ब्यवसाय देना शुरू कर दिया ।  अच्छे कार्य का ही एक नमूना है की एक दिन मे रामानंद तिवारी ने बीस लाख का बीमा जिसकी बार्षिक किस्त 59570 रूपए जमा किया । 



अन्य कर्मचारियो ने भी लगभग 24 हजार का डाक व्यवसाय किया वहीं उपडाक घर धानेपुर में आयोजित डाक जीवन वीमा मेले में किस्त लगभग 84 हजार नगद धनराशि के रुप मे विभाग में जमा किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे