सुनील उपाध्याय
बस्ती । सामाजिक कार्यकर्ता पं. सुनील कुमार भट्ट के लगभग 1785 किलोमीटर साईकिल यात्रा पूर्ण कर शनि सिंगनापुर दर्शन से वापसी के बाद बस्ती पहुंचने पर बुधवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से फूल माला, अंग वस्त्र के साथ उनका स्वागत किया गया।
पं. सुनील कुमार भट्ट गत 2 फरवरी को साईकिल से न्याय यात्रा लेकर निकले थे और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विभिन्न तीर्थ स्थलों से होते हुये शनि सिंगनापुर पहुंचे। दर्शन के बाद उन्होने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से भेंटकर उन्हें देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के विभिन्न विन्दुओं से अवगत कराया। बस्ती पहुंचने पर उन्होने अपने अनुभवों को साझा किया। कहा कि इस यात्रा से उन्हें मनुष्य को समझने के अनेक अवसर प्राप्त हुये। प्रकृति और परमात्मा के निकटता का अनुभव हुआ।
पं. सुनील कुमार भट्ट का स्वागत करने वालों में बीसीडीए अध्यक्ष राजेश सिंह, महामंत्री अशोक सिंह, डब्लू पाण्डेय, समाजसेवी गौहर अली, रोशन अली के साथ ही अनेक लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ