संजय शर्मा
अम्बेडकरनगर।पुलवामा में हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए सेना के जवानो को खुली छूट के किये गए इतिहास रचने वाले कार्यवाही से खुश बजरंगदल के जिला संयोजक अलोक चौरसिया के नेतृत्व में टाण्डा नगर के झारखंडी मंदिर के पास एकत्रित होकर ढोल नगाड़े व आतिश बाजी के साथ मोदी जी व भारत माता की जय कब गगनभेदी नारे से गुंजायमान कर खुशिया मनाकर देश के लिए सेना के जवानों के साथ खड़े होने की बात कही
इस कार्यक्रम में उपस्थित श्याम बाबू ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान खून के आंसू रोने पर मजबूर है।क्योंकि उसे शायद मोदी जी की देश भक्ति पर शक था।
और वो पूर्व की भांति हमेशा बर्दास्त करने व डरपोक कमजोर मनोबल वाला प्रधानमंत्री के कार्यकाल को समझ बैठा था पर हम देश भक्तो को ये विश्वास था कि मोदी जी 125 करोड़ देश वासियों के विश्वास को तोड़ने का काम नही करेंगे और वही विश्वास उन्होंने बनाये रख्खा आज पूरा देश मोदी जी का गुणगान कर रहा इसके पीछे हम सभी करोड़ो देशभक्तों का आशिर्वाद जो मोदी जी के साथ है।
आलोक चौरसिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि जरूरत पड़ने पर हम बजरंगी सीमा पर जाकर नापाक इरादों व कायरता पूर्ण सोच रखने वाले पाक से 2-2हाथ करने के लिए तैयार है।
इस दौरान कार्यकताओं के हुजूम में जोरदार नारेबाजी व आतिश बाजी कर जहां पाक के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की वही मोदी जी के पक्ष में जोरदार समर्थन किया।
राकेश गौड़,दसरथ मांझी,सतीश मोदनवाल,मनोज साहू,मनोज यादव,मनीष जायसवाल,शनि कसौधन,अनिल,जयपाल मौर्य,पिंटू जायसवाल,निखिल मोदनवाल,राकेश सोनकर,सुरजीत मद्देशिया,राधे वर्मा,परवेश साहू,गौरव गुप्ता, कृष्ना,अंतिम पांडे ,शैलेश यादव,सौकीलाल, पप्पू मांझी,भवर चौहान,बृजेश मौर्या प्रवीण साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ