गोण्डा:अभिभावक बच्चो की प्राथमिक पाठशाला है: उप श्रमायुक्त | CRIME JUNCTION गोण्डा:अभिभावक बच्चो की प्राथमिक पाठशाला है: उप श्रमायुक्त
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:अभिभावक बच्चो की प्राथमिक पाठशाला है: उप श्रमायुक्त









गोण्डा। अभिभावक बच्चों की प्राथमिक पाठशाला है। कोई भी परिवार देश समाज तब तक आगे नहीं बढ़ सकता है जब तक उसकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि बेहतर नहीं होगी। उक्त बातें उप श्रमायुक्त शमीम अख्तर ने केसीआईटी पब्लिक स्कूल के छठे वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा।





उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को वक्त जरूर देना चाहिए। इस आधुनिकता के भाग दौड़ में समय बहुत ही मूल्यवान हो गया है। ऐसे में हम अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं जिससे वह दिशा विहीन होते जा रहे हैं। जहाँ तक अध्यापकों की बात है प्रत्येक
अध्यापक यही सोचता है कि उसका पढ़ाया हुआ बच्चा कुछ बेहतर करे। एक प्रश्न के जवाब में कहाँ की अपने बच्चों को पढ़ाई के दौरान मोबाइल से दूर रखने का प्रयास करें क्योंकि मोबाइल बच्चों के लिए खासकर नौनिहालों के लिएउपयोगी से ज्यादा हानिकारक है इससे उनके शारीरिक गतिविधियों पर भी प्रभाव पड़ता है।




 कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि उप कृषि निदेशक मुकुल तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। कक्षा चार के बच्चों द्वारा अंग्रेजी स्वागत गीत का बेहतरीन प्रस्तुतीकरण किया गया।
कक्षा 6, 7 व 8 के छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जीवन्त मंचन किया गया जिसको देखकर उपस्थित लोगों की आँखें नम हो गई। बेटी बचाओ बेटी पढाओ का मंचन के माध्यम से समाज में छात्राओं द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि समाज में बेटियों की महती भूमिका है। बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है।




 कार्यक्रम का संचालन कर रहे मानवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बेटा घर में हो तो बेशक चूल्हा ठण्डा रह
सकता है लेकिन घर में बेटियाँ हैं तो मेहमान भूखा नही जा सकता है। लाइनों को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गये। इसी क्रम में करीब तीस तरह के नन्हें मुन्ने छात्रों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नौनिहालों के प्रस्तुतिकरण को देखकर उपस्थित अभिभावकों ने खूब तालियाँ बजाई।


कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक कमलेश कुमार पटेल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्राचार्या अंकिता श्रीवास्तव, स्टाफ हेड अंजलि मिश्रा, अर्चना गिरि, नेहा वर्मा, रिचा शर्मा, सना खान, नेहा बानो, पूनम रानी, दुर्गेश, स्नेहा पटेल, मोनिका सिंह, आरती पाठक, अवधेश पाठक, साधना साहू, पूर्णिमा पटेल, रितेश वर्मा, शशिबाला श्रीवास्तव मौजूद रहीं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे