Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा में किसान की पीट पीटकर नृशंस हत्या










रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर किया थाने का घेराव
गांव के बाहर सड़क किनारे गेंहू के खेत में मिला शव
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। दो दिन पहले किराए की ट्रैक्टर ट्राली लेकर गन्ना बेचने गए एक किसान की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह किसान का शव गांव के बाहर सड़क किनारे गेहूं के खेत में पड़ा मिला। 




इस नृशंस हत्या की घटना की रिपोर्ट दर्ज करने में इलाकाई पुलिस हीलाहवाली करती है। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को सपा के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने भी अपना समर्थन दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कटरा बाजार पुलिस सत्तापक्ष के कुछ नेताओं के आगे नतमस्तक हो चुकी है। इसलिए वह हत्या जैसे जघन्य अपराध की रिपोर्ट दर्ज करने से कतरा रही है।
वीडियो :विलखते परिजन 


    बताया जाता है कि किसान दो दिन पहले कौड़िया थाना क्षेत्र के उड़िला गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की ट्रैक्टर ट्राली किराए पर लेकर गन्ना बेचने गया था। पत्नी ने साथ गए दो युवकों पर पति की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन मुकदमा दर्ज करने से हाथ खड़ा कर दिया।

वीडियो :नाराज ग्रामीण थाने पर प्रदर्शन



 पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज ग्रामीण थाने पर प्रदर्शन करने लगे। एसडीएम व सीओ को ग्रामीणों को समझाने बुझाने में नाको चने चबाने पड़े। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के मजरे तिवारीपुरवा गांव का रहने वाला किसान राम प्रताप बुधवार को अपना गन्ना लेकर बेचने के लिए मैजापुर चीनी मिल गया था। इसके लिए उसने कौड़िया थाना क्षेत्र के उड़िला गांव के रहने वाले धूम सिंह की ट्रैक्टर ट्राली किराए पर ली थी। रामप्रताप के साथ धूम सिंह व उसका भाई प्रताप सिंह भी गया था, लेकिन गुरूवार तक रामप्रताप घर नहीं लौटा।

वीडियो : देखिये बोले जिम्मेदार 



 शुक्रवार की सुबह राम प्रताप का शव गांव के बाहर सड़क के किनारे गेहूंं के खेत में पड़ा मिला। राम प्रताप का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार किसान राम प्रताप के शरीर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। आशंका है कि रामप्रताप को पीट पीटकर मार डाला गया और शव गांव के बाहर फेंक दिया गया। 




    ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राम प्रताप की पत्नी शीला ने साथ गए धूम सिंह व प्रताप सिंह पर पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। हत्या जैसी जघन्य घटना की रिपोर्ट न लिखे जाने से नाराज ग्रामीण थाने पर प्रदर्शन करने लगे।




 उनके साथ पूर्व सपा विधायक बैजनाथ दूबे भी मौजूद रहे। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम व सीओ भी थाने पर पहुंचे और थाने का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गये। अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे