स्टाफ नर्स पर लगाया अभद्रता का आरोप,एएनएम से भी हुई झड़प | CRIME JUNCTION स्टाफ नर्स पर लगाया अभद्रता का आरोप,एएनएम से भी हुई झड़प
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

स्टाफ नर्स पर लगाया अभद्रता का आरोप,एएनएम से भी हुई झड़प







अमरजीत सिंह 
अयोध्या ब्यूरो।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पर शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे उस समय अफ़रा तफरी का माहौल हो गया जब एक स्टाफ नर्स जोर जोर से मरीजो और तीमारदारों व मौजूद कर्मचारियों पर धमकियां देते हुए अपनी पहुंच पकड़ का बखान करते हुए अभद्रता पर उतारू हो गई।मौजूद आशा बहु और मरीजो ने मामले की शिकायत चिकित्सा अधीक्षक से किया तब उनकी कड़ी फटकार पर एक घण्टे बाद मामला शांत हुआ।





जानकारी के मुताबिक सीएचसी मवई पर शुक्रवार की रात प्रसव कक्ष में मुख्य केंद्र की एएनएम सीमा कुमारी की ड्यूटी थी।और शनिवार की सुबह 8 बजे से दिव्या श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई थी।शेरपुर की आशा अखिलेश कुमारी और नेवरा गांव की आशा गुड़िया तिवारी ने बताया कि स्टाफ नर्स दिव्या करीब साढ़े नौ बजे प्रशव कक्ष में पहुची तो ड्यूटी शुरू किया।उन्होंने बताया कि उनके साथ आए मरीजो का कहना था कि रात से परेशान होने के बाद प्रसव फाइनल होने वाला है इसलिए पहले से तैनात सीमा कुमारी से ही बच्चे का जन्म होना चाहते थे लेकिन मौके पर आई दिव्या को यह बात नागवार गुजरी और वे मरीजो के साथ ही आशा बहुओं को भी जाबेजा कहने लगी।इस पर जब सीमा बोल पड़ी तो उन्हें भी सस्पेंड करवा डालने तक की धमकी दे दिया।



बताया कि दिव्या कहती है कि उनके ताऊ सीएमओ है।जब मन चाहेगा तब आऊंगी और जिसे कहूंगी सस्पेंड हो जाएगा।इस दौरान स्टाफ नर्स और एएनएम के बीच काफी देर तक वाकयुद्ध हुआ।जिससे करीब डेढ़ घण्टे तक अफ़रा तफरी मची रही।वही प्रत्यक्षदर्शियों सुनील कुमार, श्याम नरायन,सुनीता,शुशीला की माने तो आए दिन लेबर रूम में मरीजो के साथ अभद्रता और बदसलूकी की बात सामने आती रहती हैं।लोगो ने बताया कि पैसे के लेन देन को लेकर झगड़ा होता है।हालांकि इस बात की पुष्टि किसी ने नही किया।




वही आरोपी स्टाफ नर्स दिव्या से जब बात की गई तो बताया कि मेरी ड्यूटी के दौरान एएनएम सीमा मरीजो को देख रही थी।जो गलत है।उन्होंने अभद्रता की बात से इनकार किया है।इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ रविकांत वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है।मामले की जांच की जा रही हैं।दोषी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने खुद स्वीकार किया कि स्टाफ नर्स की कई शिकायतें मिल चुकी है जिसकी वजह से सीएचसी की बदनामी हो रही हैं।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे