अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो। परिवार रजिस्टर में गलत तरीके नाम अंकित करने वाले व बाद में निवास प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कारवाई होगी।
जिलाधिकारी ने मामले में सीडीओ व एसडीएम को निर्देशित किया है। बिना किसी आधार के पिता का नाम बदलकर परिवार रजिस्टर में अ्रंकित कर दिया। जिसमें जांच के उपरान्त तथ्य सामने आ गये।
नगर पंचायत भरदसा के रहने वाले स्व वेद प्रकाश के परिवार रजिस्टर में पुल्लू पुत्र रामकुमार, श्रीमती दीपिका पत्नी श्री पुल्लू एवं दिव्यांस पुत्र पुल्लू का नाम दर्ज किया गया। तहसील सोहावल के द्वारा पुल्लू पुत्र वेदप्रकाश के नाम निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया जो गलत है क्यांकि पुल्लू के पिता का नाम रामकुमार है।
उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने तत्कालीन सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, निवास प्रमाण-पत्र जारी करने वाले लेखपाल एवं कानूनगो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द एवं उप जिलाधिकारी सोहावल को दिये है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ