Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भाजपा नेता व व्यापारियों में हुई मारपीट प्रकरण ने पकड़ा तूल





अमरजीत सिंह
अयोध्या: मिल्कीपुर बाजार में भाजपा नेता से हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज होने पर व्यापारियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। मामले के राजनैतिक रंग लेने के बाद बैकफुट में आयी पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर भाजपा नेता व उनके 20 साथियों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया।





 ट्रक व भाजपा नेता की कार में हुई टक्कर में विवाद हुआ था। जिसमें बाद मे व्यापारी भी शामिल हो गये। जिसमें दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी।
                        




रविवार की शाम भाजपा नेता शत्रुहन पाण्डेय के कार की टक्कर एक ट्रक से हो गयी थी। जिसमें ट्रक चालक व भाजपा नेता के साथियों के बीच मे हो रहे विवाद में बीच बचाव करने के लिए स्थानीय लोग आ गये। विवाद ने बाद में बड़ा स्वरुप ले लिया और व्यापारियों व भाजपा नेता के समर्थकों में मारपीट शुरु हो गयी। इसमें भाजपा नेता की तीन गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गयी।




 जिसके बाद पुलिस ने 16 व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।





सोमवार को व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके बाजार के तिराहे पर धरने पर बैठ गए। चुनाव के मद्देनजर नेता भी मौके पर पहुंच गए।  प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे ने व्यापारी अंकित जायसवाल की तहरीर पर भाजपा नेता शत्रुघ्न पांडे एवं उनके पुत्र विश्वनाथ पांडे निवासी अखयपुर, श्याम नारायण उर्फ पिंटी पाठक निवासी किनौली, संजय पाठक निवासी मीठे गांव, जगदंबा दुबे निवासी पारा ब्रह्मनान, राकेश कुमार पांडे उर्फ रिंकू ड्राइवर निवासी अखयपुर, तथा सफारी कार यूपी 32 के जे 0 793 का ड्राइवर नाम पता अज्ञात एवं काली सफारी यूपी 32 के एच 0600 का ड्राइवर नाम पता अज्ञात सहित 8 से 10 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 336, 352, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।






 मामले में किसी भी पक्ष से किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुटी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे