संजय शर्मा
अम्बेडकर नगर। लोक सभा चुनाव की तारीख़ नज़दीक आते देख पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना तेज़ कर दिया है। एसटीएफ द्वारा हँसवर पुलिस की मदद से जहां 25 हज़ार के इनामिया बदमाश पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है वहीं टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा व उपकरण भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार रॉय के नेतृत्व में सभी थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टाण्डा क्षेत्राधिकारी कमला कांत मिश्रा ने सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही सर्किल में कोई भी अपराधी नजर नहीं आना चाहिए। टाण्डा कोतवाली पुलिस निरीक्षक राम लखन पटेल ने वरिष्ठ उप निरीक्षक तनवीर खान, सिपाही भरत शर्मा, सिपाही शिवेंद्र सिंह व सिपाही राम प्रवेश यादव के साथ मुखबिर की सूचना पर कश्मिरिया की एक झाड़ी में छापेमारी किया जहां उन्हें अवैध असलहा बनाने का औजार व उपकरण सहित दो अदद तैयार तमंचा 315 बोर व दो अदद अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा उक्त कार्य मे जुटा अभियुक्त मनोज चौहान पुत्र सत्य नारायण चौहान निवासी कश्मिरिया को भी हिरासत में ले लिए।
पुलिस कप्तान ने कोतवाली टाण्डा की उक्त पुलिस टीम को पाँच हज़ार रुपए के पुरस्कार का एलान किया है। दूसरी तरफ टाण्डा सर्किल क्षेत्र के हँसवर थाना पुलिस व एसटीएफ के संयुक्त अभियान में काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर अपराध कर रहा गैंगेस्टर आरोपी व 25 हज़ार रुपए का इनामिया बदमाश प्रमोद गौड़ निवासी आज़मगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि इनामिया बदमाश खान मुबारक गैंग का शूटर है जिसकी तलाश लखनऊ टीम को भी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ