वासुदेव यादव
अयाेध्या । फैजाबाद लाेकसभा क्षेत्र से भारतीय सर्वाेदय समाज पार्टी के उम्मीदवार राज परीक्षित सिंह ने शनिवार को रामनगरी पहुंचकर सन्ताें से आशीर्वाद लिया। साथ ही सभी लाेगाें से विजयी बनाने की अपील की। प्रमाेदवन माेहल्ले के नन्दीग्राम चित्रकुटी मन्दिर में आयाेजित सन्त-सम्मेलन में उन्होंने कहाकि सन्ताें से लिया गया आशीर्वाद कभी कटता नही है। सन्त एक समान हाेते हैं उनमें काेई छाेटी बड़ा नही हाेता।
सभी काे मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम ने अपनाया। जाे रामनगरी आया वह यहां से कुछ न कुछ जरूर लेकर गया। जब तक भारतीय संस्कृति है तब तक हमारे प्रभु राम है। राज परीक्षित ने कहाकि सभी राजनीतिक दलाें ने राममन्दिर मुद्दे काे भुनाया है और जब सत्ता पा गए ताे भगवान राम काे ही भूल गए। हमारे जीवन का लक्ष्य है राममन्दिर काे बनाना। राम के द्वारा बनायी गई रामनीति से ही राममन्दिर का निर्माण हाे सकता है। हमें राममन्दिर मुद्दे काे जन आन्दाेलन में बदलना हाेगा। उन्होंने कहाकि सभी राजनीतिक दलाें ने अयाेध्यानगरी काे छला है। अयाेध्या शुरू से ही उपेक्षित और विकास से अछूता रहा है। यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है।
हमें भी एकबार माैका दें और जिताकर लाेकसभा में भेजें। अयाेध्या के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहूंगा। यह हमारा सभी से वादा है लेकिन एकबार माैका जरूर दें। इस अवसर पर मुख्य रूप से चित्रकुटी मन्दिर के महन्त उत्तम दास, महन्त रामचन्द्र दास त्यागी, राम दास, राम जी, महन्त राघवेन्द्र दास समेत बड़ी संख्या में सन्त-महन्त उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ