Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वार्षिकोत्सव में छात्रों नें किया बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन





सुनील उपाध्याय 
बस्ती । हर्रैया स्थिति सनराइज पब्लिक स्कूल में देर रात तक चले वार्षिक समारोह में विद्यालय के बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया सरस्वती वंदना स्वागत गीत के साथ साथ बृजगीत,राष्ट्रगीत, दहेजगीत, कैसेट ड्रांस,डांडिया, के साथ साथ होली गीत का दर्शकों ने खूब आनन्द उठाया पुलवामा की घटना को लेकर छात्रों के सजीव प्रदर्शन को लोगों ने सराहा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वित्तविहीन प्रबन्धक शिक्षक मंच के संयोजक पूर्व विधानसभा प्रत्यासी रहे चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण अंचल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढावा देने हेतु सरकार को न केवल पूर्व में देय त्रिभाषा व क्षतिपूर्ति का पैसा निजी विद्यालयों को देना चाहिए





 अपितु शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009के क्रम में 25प्रतिशत छात्रों को देय शुल्क प्रतिपूर्ति देना चाहिए क्योंकि व्यक्ति का विकास बिना शिक्षा चिकित्सा के सम्भव नहीं है किन्तु  सरकारी क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा की स्थिति दयनीय है यहां तक कि ग्रामीण छुट्टा मवेशियों के आतंक व मच्छरमुक्ती की दवा का छिडकाव विगत दो दशकों से न होने के चलते चैन से सो भी नहीं पा रहे है ऐसे में ग्रामीणांचल में शिक्षा दीप जलाने हेतु विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है प्रधानाचार्य सतीश श्रीवास्तव ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख हर्रैया रहे कार्यक्रम के सहभागी छात्त छात्राओं को सम्मानित भी किया गया 



इस मौके पर बृजेश यादव,योगेश कसेरा सर्वेश यादव,दयाशंकर मिश्र रामसूरत मिश्र,जितेन्द्र सिंह,राममणि उपाध्याय, चन्द्रमणि तिवारी, पवन बर्मा अम्ब्रीश मिश्र, विवेक पाण्डेय सहित हजारों की संख्या में गणमान्य व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे