अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो।मुख्य मंत्री के द्वारा संचालित अति महत्वाकांक्षी योजना काया कल्प मे पंचायत सचिव व ग्राम प्रधानो द्वारा मानक को ताख पर रखकर घटिया ईट व रेता से निर्माण कराने की बात व्यापक चर्चा मे है बताते है कि काया कल्प योजना के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल बाउंड्रीवाल बनाने व मरम्मत का कार्य है।
ताजा मामला रुदौली ब्लाक क्षेत्र के दशरथमऊ व खण्ड पिपरा गांव मे देखने को मिला ग्रामीणो की माने इन दोनो गांवो मे पीली ईट व घटिया मसाले से बाउंड्रीवाल का निर्माण किया है जिसकी वीडियो ग्रामीणो ने वायरल किया वायरल होने के बाद भी ब्लाक कर्मी मूकदर्शक बने है वीडियो खण्ड पिपरा गांव की बताया जा रहा है। जहा पर दर्जनो लोगो ने नाम न छापने पर बताया कि यहा पर ग्राम प्रधान कोई है और प्रधानी कोई और चला रहा है।
सूत्रो के माने तो कमोबेश यही हालात सभी ग्राम सभाओ की है।और कई जगह पर शिकायत भी हुई पर जांच के नाम पर अधिकारियो द्वारा महज खाना पूर्ति की जाती है जिस के कारण अब लोगो का विश्वास ब्लाक कर्मियो से हटता जा रहा है इस सम्बन्ध मे खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि हमे जानकारी नही है वीडियो वायरल होने की बात पर कहा कि अगर मेरे पास अभी नही आया फिलहाल दिखलाते है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ