अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जुगली गुरुचाही में कार्यरत महिला शिक्षक का स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने आज दोपहर अपहरण कर लिया । घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है ।
थाना महाराजगंज तराई पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि अपहरण करने वालों में 2 महिला तथा दो पुरुष शामिल थे । उन्होंने यह भी बताया कि अपहरण की गई शिक्षिका शिवानी प्राथमिक विद्यालय जुगली गुरुचाही मूडीला में कार्यरत थी ।
उसकी रूममेट का कहना है कि 3 दिन पहले यह बता कर गई थी कि 4 तारीख को वापस आएगी । पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और शीघ्र ही खुलासा भी कर दिया जाएगा


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ