अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो।आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से रूदौली पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू कर दी है बीती रात्रि भेलसर रूदौली मार्ग पर कोतवाली रूदौली से चंद की दूरी पर चेकिंग के दौरान पौने चार लाख रूपए की नगदी बरामद किया जो फ्लाईग टीम को मिली बडी सफलता।
जानकारी के मुताबिक फ्लाईंग स्क्वाड टीम रूदौली प्रथम द्वारा मजिस्ट्रेट मोल्हू उपनिरीक्षक रणजीत सिंह व उनके हमराही सिपाहियों मनीष यादव शैलेन्द्र कुमार अमित यादव द्वारा बीती रात्रि कोतवाली रूदौली से चन्द कदम की दूरी पर डा .ओहरी के सामने रात्रि समय लगभग 9 बजे चेकिंग के दौरान
मारूती कार सफेद कलर की यूपी 32 जीएक्स 5193 नजर आई रोककर जब मारूती की चेकिंग की गई तो शैलेन्द्र कुमार पुत्र कमलेश चन्द्र निवासी ग्राम चंदवारा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी के कब्जे से 3 लाख 75 हजार 4 सौ 94 रुपये बरामद हुई बताया जाता है कि जब से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हुई है तभी से
संदिग्ध व्यक्तियों व गाडियों की चेकिंग की जा रही है इसी क्रम मे बीती रात्रि भी चेकिंग अभियान चल रहा था।
उक्त सम्बन्ध मे फ्लाईंग स्क्वाड टीम रूदौली प्रथम उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि हम लोग भेलसर रूदौली मार्ग पर अकबरगंज रोड के सामने
स्न्दिग्ध व्यक्तियों व गाडियों की चेकिंग अभियान चल रहा था तभी तभी सफेद रंग की कार दिखी जब उसे रोक कर पूछतांछ की गई तो शैलेन्द्र कुमार के कब्जे से उक्त रूपए बारामद हुए रूपयों की बाबत कुछ बता नही सके बारामद रूपए ट्रेजरी मे जमा करा दिए गए है शैलेन्द्र कुमार से अपील करने की बात कही गई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ