आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। विकासखंड बेलहर कला के ग्रामपंचायत सोनौरा गुमान राय स्थित प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय के बच्चों ने लोकसभा के चुनाव में मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रैली निकाली गई।
बताते चले कि चुनाव आयोग के प्रयास से लोगों में मतदान करने के प्रति उत्साह का संचार हो और यह उनके परम कर्तव्यों में से एक है। प्राथमिक विद्यालय सोनौरा गुमान राय के बच्चों व अध्यापक सहित सभी कर्मचारियों ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने लोगो को आगामी 12 मई को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया गया।
इस मतदाता जागरूकता रैली खंड शिक्षाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह मतदाता जागरूकता रैली पूरे ग्रामपंचायत का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय में आकर समापन किया गया। इस मतदाता जागरूकता रैली के अवसर पर प्रधानाध्यापक अष्टभुजा प्रसाद शुक्ला द्वारा भी मतदान में सभी लोगो से वोट डालने की अपील को किया गया। जिससे लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान होना जरूरी है उन्होंने कहा अधिक से अधिक संख्या में 12 मई को सभी मतदाता मतदान अवश्य करें।
इसके लिए जागरूकता लाना जरूरी है। विद्यालय के बच्चों ने घर-घर जाकर लोगों से कहा सब कुछ भूल कल कर 12 मई को मतदान जरूर करना। इस रैली के दौरान एमपी आरसी नसीम अहमद, ग्राम प्रधान सुरेंद्रनाथ, सहायक अध्यापक अमरेंद्र कुमार, शिक्षामित्र प्रमोद कुमार, महेंद्र यादव, रामचन्द्र यादव, सुभाष पाल सफाई कर्मी अक्षय कुमार सहित अनेको ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ