आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे जनपद मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद प्रदीप कुमार सिंह एवं प्रभारी स्वाट टीम करुणाकर पाण्डेय की संयुक्त टीम द्वारा मंझरिया मोड़ पास से चार नफर अभियुक्तगण प्रिन्स उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी आजादनगर नीमर चन्द्रशेखर स्कूल उल्लास नगर थाना उल्लास नगर जनपद ठांड़े महाराष्ट्, मुलायम यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी भानूपुर थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़, अकरम चौधरी पुत्र शफी मोहम्मद निवासी खैराबाजार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर एवं प्रमोद चौहान पुत्र मिश्रीलाल चौहान निवासी सलाउद्दोमपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से एक अदद पिस्टल व रिवाल्बर 32 बोर, एक अदद रिवाल्बर 38 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर एवं छह अदद जिंदा कारतूस, आठ अदद मोबाइल फोन, एक अदद कागज की गड्डी काले रंग की पन्नी मे लिपटी, चार हजार रुपये नकद व एक अदद कार बरामद भी इनके पास से बरामद हुआ है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद पर क्रमशः मु0अ0सं0 236/19 धारा 419/420/406/417/ 468/471/389/411 आईपीसी की धारा चारो अभियुक्तों पर लगाई गई। इसके साथ ही मु0अससं0 237/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम की धारा प्रिंस उर्फ अभिषेक सिंह के ऊपर अवैध शस्त्र के आरोप में भी मुकदमा किया गया। आरोपी अकरम पर मु0अ0सं0 238/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम में मुकदमा किया गया। तीसरे आरोपी मुलायम यादव पर 239/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही प्रमोद चौहान पर भी मु0अ0सं0 240/19 धारा 3/7/25 शस्त्र अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 275/18 धारा 419 / 420/379/411 भादवि व मु0अ0सं0 1087/18 धारा 406/420/411 आईपीसी का सफल अनावरण हुआ। पुलिस के द्वारा सभी अभियुक्तगण से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि हमारा एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक, भौतिक बुनियादी लाभ के लिए घूम घूम कर अपराध करते हैं।
प्रिन्स उर्फ अभिषेक ने बताया कि मै और मुलायम यादव साथ ही 01 ही मुहल्ले मे मुम्बई मे रहते थे। वही पर हम दोनो की दोस्ती हो गई थी आर्थिक स्थिति खराब होने पर जेब खर्च की समस्या होने पर मैने मुम्बई मे बैंको मे जाकर भोले भाले व्यक्तियो को बातचीत मे फसाकर उनको ज्यादा पैसा देने की लालच देकर एक कागज की गड्डी देकर असली नोट लेकर भाग जाते थे। पिछले डेढ़ वर्षों से हम चारो एक साथ रह रहे है। महाराष्ट्र के अलावा जनपद सुल्तानपुर आजमगढ़, बस्ती व गोरखपुर सहित संतकबीरनगर व अन्य आसपास के जनपदों मे घूम घूम कर लोगों को बातचीत मे फसाकर कागज की गड्डी देकर असली नोट लेकर भाग जाते हैं। जिसमे प्रिन्स वार्ता करता है, प्रमोद चौहान गड्डी रखता है, अकरम गाड़ी चलाता है एवं मुलायम निगरानी रखता है तथा जनता को बेवकूफ बनाने मे सहयोग करता है। प्रिन्स उर्फ अभिषेक द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग माह अप्रैल 2018 मे पुलिस चौकी गोला बाजार के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा के अन्दर एक लड़के से धोखाधड़ी करके उसे कागज की गड्डी देकर चालीस हजार रुपये ठग लिए थे।
इसी प्रकार विगत वर्ष माह सितम्बर मे बनियाबारी पीएनवी बैंक के अन्दर से एक व्यक्ति को बेवकूफ बनाकर उससे चालीस हजार रुपये लेकर भाग गये थे। हम लोग यह कार्य धोखाधड़ी करके करते हैं। यह बरामद कार मेरी है। हम लोग धोखा देने के इरादे से उ0प्र0 मे प्रवेश करते ही सर्वप्रथम कार के नम्बर प्लेट पर नकली नम्बर लिखकर उसे असली के रुप मे प्रयोग करते आ रहे हैं। बरामद मोबाइल फोन एवं कार सभी इसी प्रकार धोखाधड़ी के अर्जित धन से क्रय किया गया है । प्रिन्स उर्फ अभिषेक तथा मुलायम यादव ने बताया कि हम दोनो विगत पांच-छः वर्षों से यह कार्य कर रहे हैं। सभी अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि हम लोगों के पास से बरामद रुपये ठगी से अर्जित किये गये हैं । इसके अतिरिक्त अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि बीते 05 मार्च 2019 को यूनियन बैंक गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ मे एक व्यक्ति का बैग काटकर दो लाख रुपये उड़ा दिए। बीते 10 फरवरी 2019 को रेलवे स्टेशन से एक फौजी को इसी गाड़ी मे बैठाकर जूस पिलाकर बेहोश कर बैग, बीस हजार रुपये नकद व मोबाइल ले लिए थे ।
मोबाइल को आगे जाकर रोड पर फेंक दिया था। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद से प्रदीप कुमार सिंह ,प्रभारी स्वाट टीम करुणाकर पाण्डेय,उ0नि0 मोतीचन्द्र, उ0नि0 जयप्रकाश प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र, का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 बृजेष यादव, हे0 का0 अरविन्द कुमार पाण्डेय, का0 इन्द्रजीत यादव, का0 देवनारायन, का0 मुनीर अहमद, का0 ऋषिवेद तिवारी, का0विनोद यादव का0 रमेश यादव , का0 अमित कुमार, का0 कृष्णकुमार सिंह, का अजय उपाध्याय, का0 दीपक यादव, का0 सुरेश यादव, प्रदीप कुशवाहा, का0 पुष्पेन्द्र कुमार गौतम शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ