Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जनसंपर्क गार्डन के उदघाटन के बहाने डायमंड ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं की टटोली नब्ज










ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। विकास खंड मुजेहना के उज्जैनीकला स्थित पूरे सांवल में डायमंड जनसंपर्क गार्डन का उदघाटन किया गया। दरअसल, इसके पीछे कांग्रेस नेता कुतुबुद्दीन खान डायमंड अपने लोगों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता से सीधे संपर्क में रहना बताते हैं, लेकिन राजनीतिक पंडितों का कहना है कि इससे डायमंड ने कार्यकर्ताओं को साधने की कोशिश की है। इस दौरान उमड़े जनसमूह ने डायमंड से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही, लेकिन उन्होंने खुद को कांग्रेस का सच्चा और वफादार सिपाही बताते हुए गेंद पार्टी नेतृत्व के पाले में फेंक दिया।
         





सोमवार को डायमंड गॉर्डन का पूर्ण रूप से सुभारंभ हुआ, जिसमें गोण्डा लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक इकट्ठा हुए। यह जनसंपर्क कार्यालय विशेष तौर पर चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस बाबत कांग्रेस नेता डायमंड से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह कार्यालय गरीबों, मजलूमों, मजदूरों, अमीरों के साथ ही सभी जाति धर्म और समुदाय के लिए है। इसमें कोई न तो छोटा है और ना ही बड़ा। यहां गंगा जमुनी की आबोहवा बहेगी। इसमें जाति-धर्म का भेदभाव नहीं किया गया है। यह सबका घर है। यहां पर कोई भी आए, उसका स्वागत है। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय पर विशेष तौर पर खाने, पीने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
   






कांग्रेस से लोकसभा चुनाव के    प्रबल दावेदार माने जाने वाले कुतुबुद्दीन खान डायमंड ने समीक्षा बैठक में चुनाव की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम आजीवन गरीब, मजलूम और किसान की सेवा करते रहेंगे। यह मेरी पहली प्राथमिकता और जीवन का अकाट्य सत्य है। पत्रकारों द्वारा उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। गठबंधन होने से यह सीट अपना दल के खाते में चली गयी है,
इसलिए मुझे गोण्डा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से प्रत्याशी नहीं बनाया गया। उन्होंने आगे जोड़ा कि मुझे गरीबों, मजलूमों, किसानों की सेवा के लिए किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ना पड़े तो हम चुनाव अवश्य लड़ेंगे और हमें पूर्ण रूप से आशा और विश्वास है कि हाईकमान यहां पर हमारे द्वारा की गयी तैयारियों और जनता के रूझान को देखते हुए जरूर हमारे हक में फैसला लेगा। कांग्रेस हाईकमान द्वारा हमें गोण्डा से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा।
   






 कांग्रेस नेता ने उदघाटन के बहाने बुलाए गए अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की और लोकसभा चुनाव लड़ने पर मंथन किया।
   इस मौके पर डॉ. मशरूर, राजमन सिंह, सूरज तिवारी, राजेश कुमार, संतोष कुमार वर्मा, मसूद अली, राजित राम वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे