Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गेट न बंद होने के कारण ट्रैक से गुजर रही थी ट्रैक्टर ट्राली,तभी अचानक ट्रेन से हो गयी टक्कर





अमरजीत सिंह 
अयोध्या ब्यूरो । शनिवार की सुबह हजारों रेल यात्रियों की जान उस समय खतरे में पड़ गई ,जब टाटानगर से चलकर अमृतसर जाने वाली ट्रेन नम्बर 18104 टाटानगर अमृतसर एक्सप्रेस जलियांवाला बाग एक्सप्रेस एक रेलकर्मी की लापरवाही से पटरी से उतरते उतरते बची। 

मिली जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई जब ट्रेन लखनऊ से चलकर अपने अगले पड़ाव फैजाबाद जंक्शन के लिए अपनी पूरी रफ्तार से गुजर रही थी।इसी दौरान फैजाबाद जंक्शन से पूर्व सालारपुर रेलवे स्टेशन के करीब गेटमैन की लापरवाही के कारण गेट न बंद होने के चलते ट्रैक पार कर रही एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।


तेज आवाज के साथ इंजन और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हुई जिसमें ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर चला रहा ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।

इस रेल दुर्घटना में जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया जिसे कारण ट्रेन रौनाही थाना क्षेत्र के सलारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी हो गई। इस दुर्घटना में राहत की बात यह रही कि फैजाबाद जंक्शन पर ट्रेन का ठहराव होने के कारण ट्रेन अपनी पूरी रफ़्तार में नहीं थी जिसके कारण टक्कर के बावजूद ट्रेन पटरी से नहीं उतरी ।वरना बड़ा हादसा हो सकता था ।

लेकिन ट्रेन ड्राइवर द्वारा ब्रेक लगाए जाने और झटका लगने के कारण ट्रेन में सवार 3 यात्रियों को चोट आई है। प्रथम दृष्टया जो चूक सामने आई है उसमें सालारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन द्वारा बंद किए जाने के कारण दुर्घटना होने की वजह सामने आ रही है ।फिलहाल रेल अधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और ट्रेन के इंजन की मरम्मत कर उसे आगे के लिए रवाना करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे