हमीरपुर के सुमेरपुर में मामा ने भांजी से मंदिर में रचाई शादी, रिश्ते तार तार होने के बाद पुलिस में पहुंचा मामला, तब मामा ने शादी करने का रखा प्रस्ताव, अवैध संबंधों से गर्भवती हो गई थी रिश्ते में लगने वाली भाजी।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला देखने को मिला है, ननिहाल में रह रही भांजी रिश्ते में मामा लगने वाले युवक के अवैध संबंध से गर्भवती हो गई। मामला उजागर होने पर युवक ने समझौता करके विवाह कर लिया। अब दोनों के विवाह की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुमेरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला देखने को मिला, जिसके बाद परिवार और गांव के कुछ लोग लड़की सहित पुलिस में पहुंच गए। मामले को गंभीरता को देखते हुए अलर्ट हुई पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हो गई। तब आरोपी गांव वालों के सामने गिड़गिड़ाने लगा। उसने अपने किए को स्वीकार करके शादी कर लिया।
जाने पूरा मामला
दरअसल, लड़की के ननिहाल में रहने वाले रिश्ते में लड़की के मामा लगने वाले युवक की नजदीकियां थी। लेकिन यह बात गांव वालों को भनक नहीं लगी। लोग दोनों के रिश्तों को देखते हुए कभी शक भी न कर सके, लेकिन दोनों मर्यादा को लांघ कर आगे निकल चुके थे। युवक का लड़की से सम्बन्ध हो गया था।
कभी खुलता ही नहीं राज
रिश्तों के कारण यह राज कभी खुलने वाला नहीं था, लेकिन संबंधों के कारण लड़की गर्भवती हो गई। उसके गर्भ के कारण सगे मामा मामी ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सब सच सच बता दिया। मामला जानने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। यह बात गांव के लोगों को पता चली, सब ने नाराजगी जताई, शनिवार को लड़की के मामा ग्रामीणों के साथ लड़की को लेकर थाने पहुंच गए।
पुलिस में हुई पंचायत
दरअसल, लड़की के माता पिता की मौत हो चुकी है, इसलिए लड़की अपने ननिहाल में मामा के घर रहती थी, इसी दौरान गांव के रिश्ते में मामा लगने युवक के सम्पर्क में आ गई। दोनों पक्षों में थाने पर समझौता हुआ, जिसके बाद दोनों पक्ष रजामंदी से वापस चले आए।
मंदिर में हुआ प्रेम विवाह
रविवार को युवक ने रिश्ते में भांजी लगने वाली लड़की से मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। जिसके बाद लड़की पक्ष ने लड़की को दुल्हन बना कर विदा कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ