अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में थाना पचपेड़वा क्षेत्र अंतर्गत एन एच 730 बौद्ध परिपथ पर शंकरपुर गांव के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित अर्टिगा कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 45 वर्षीय मुश्ताक अली पुत्र अब्दुल रज्जाक तथा कल्प हुसैन 70 की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अर्टिगा कार में भारी मात्रा में शराब भी मिली है। गाड़ी में नेपाल देश से संचालित टूर एंड ट्रेवल्स का पंपलेट भी मिला है ।
20 जुलाई को घटना उस समय हुई जब पचपेड़वा से बढ़नी की तरफ जा रही आर्टिका कार ने राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर शंकरपुर के पास सवारी भर रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि दुर्घटना में 45 वर्षीय मुश्ताक अली पुत्र अब्दुल रज्जाक तथा कल्प हुसैन 70 की मौत हो गई, जबकि झूला, इब्राहिम (30), झिनकन 45, खैरुलनिशा तथा राज बहादुर घायल हो गए । सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में भर्ती कराया गया है। पचपेड़वा प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है। मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ