गोंडा के मनकापुर में बस के चपेट में आने से एक मासूम सहित तीन घायल, पीलखाना स्टेशन मार्ग पर हुआ हादसा, मां बेटी रेफर।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बस के चपेट में आने से डीसी रिक्शा चालक सहित मां बेटी घायल हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मां बेटी को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के दोपहर पीलखाना स्टेशन मार्ग पर एक तेज रफ्तार बस ने डीसी ऑटो को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे ऑटो पलट गया। घटना में ऑटो सवार मां बेटी और चालक को गंभीर चोट आई। तीनों ऑटो से नीचे गिरकर गंभीर दशा में घायल हो गए, मौके पर चीख पुकार मच गई।
कहां हुआ हादसा
बताया जाता है कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बक्सरा आज्ञाराम गांव के रहने वाले 23 वर्षीय कल्लू पुत्र जुम्मन सवारी छोड़ने के लिए बल्लीपुर गए हुए थे, लौटने के दौरान बल्लीपुर के हतवा गांव की रहने वाली 27 वर्षीय शबा बानो पत्नी जहीर अपनी 6 वर्षीय पुत्री खतीजा बानो के साथ मनकापुर बाजार आने के लिए डीसी ऑटो पर सवार हो गई थी। पीलखाना स्टेशन मार्ग होते हुए डीसी ऑटो चालक मनकापुर के तरफ आ रहा था, इसी दौरान कोल्ड स्टोर के पास सामने से आए तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार दिया। जिससे ऑटो पलट गया। हादसा होते ही आसपास के लोगों ने डीसी ऑटो के जरिए तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया।
पुत्री के साथ मां रेफर
इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर आलोक चौधरी ने तीनों घायलों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद महिला सबा बानो और खातीजा को रेफर कर दिया। चालक को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।
बोले चिकित्सक
मामले में डॉक्टर आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि दुर्घटना में मां बेटी को गंभीर चोट आई थी। महिला के पैर में और मासूम बच्ची के सिर में गंभीर चोट होने के कारण दोनों को प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ