अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। लोकसभा चुनाव 2019 की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है । 23 मई को मतगणना के बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और नतीजों के साथ 17वीं लोकसभा का गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में जनपद बलरामपुर के चारों विधानसभाओं का मतगणना संपन्न होगा जिसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं । मतगणना स्थल गोंडा बलरामपुर मुख्य मार्ग पर है इसलिए किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए पुलिस ने रूट चार्ट तैयार किया है साथ ही मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं ।
पुलिस ऑफिस से दी गई सूचना के अनुसार मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति में प्रवेश के लिए जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं उसके अनुसार गेट नंबर 1 से मतदान कर्मी, मतदान से जुड़े अधिकारी तथा मीडिया कर्मी प्रवेश करेंगे । गेट नंबर 2 से प्रत्याशी तथा उनके द्वारा नामित मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा । मतगणना परिसर में प्रवेश केवल चुनाव कार्यालय द्वारा जारी प्रवेश पास के आधार पर ही दिया जाएगा ।
मतगणना स्थल गोंडा बलरामपुर मुख्य मार्ग पर होने के कारण यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट भी किया है । मतगणना के दौरान गोंडा की ओर से आने वाले वाहनों को फुलवरिया बाईपास से मुड़ कर उतरौला रोड नहर बालागंज से होकर बलरामपुर जाना होगा वही बलरामपुर से गोंडा की ओर जाने वाले वाहनों को उतरौला चौराहा होते हुए फुलवरिया बाईपास से गोंडा के लिए जाना रहेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ