अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। परदेस में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है । इस कार्यक्रम के तहत जिला उद्योग केंद्र से बेरोजगारों को रोजगार शुरू करने के लिए ₹10 लाख तक के ऋण बगैर ब्याज अथवा मामूली ब्याज दर पर प्रदान किया जाएगा । रोजगार के लिए ऋण लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है ।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरसी प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक की ऋण बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया जाना है । ऋण लेने के लिए आवेदन पत्रों की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है । उन्होंने बताया कि आरक्षित वर्ग तथा महिलाओंं के लिए ऋण का कोई ब्याज देय नहीं होगा अर्थात बगैर ब्याज के ऋण उपलब्धध कराया जाएगा, वहीं सामान्यय वर्ग के लिए 4% ब्याज की दर से ऋण उपलब्धध कराया जाएगा ।उन्होंनेे बेरोजगार युवाओं सेेेे अपील कियाा है रोजगार शुरू करनेे के इच्छुक अभ्यार्थी 20 जून से पहले अपना आवेदन जिला उद्योग केंद्र निकट रानी धर्मशाला गोंडा मार्ग पर जमा करा सकते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ