आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) के आयोजन में रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह, म0उ0नि0 श्रीमती प्रतिभा सिंह एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में कुल तीन मामलें आयें, सभी मामलो मे सुलह समझौता करवाया गया। जिसमे पहला मामला श्रीमती अतुल खैर पुत्री मोहम्मद अकील निवासी ग्राम सांडा थाना बखिरा व द्वितीय पक्ष शमीम अख्तर पुत्र अब्दुल हई निवासी अमरडोभा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर, दूसरा मामला श्रीमती मनीता पुत्री जोखन निवासी महला थाना बखिरा व द्वितीय पक्ष राजन पुत्र रामनरेश साहनी निवासी सेवईपार थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर एवं तीसरा मामला श्रीमती यासमीन पत्नी नुरुलहसन ग्राम पूर्वी पठान टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष नुरुल हसन पुत्र अब्दुल हसन ग्राम पूर्वी पठान टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के उपरोक्त इन सभी मामलों में महिला थानाध्यक्ष के द्वारा सुलह समझौता करवाया गया।
🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ