गोंडा के नवाबगंज में नकली नोटों के छपाई का चल रहा था कारखाना, पुलिस ने किया खुलासा | CRIME JUNCTION गोंडा के नवाबगंज में नकली नोटों के छपाई का चल रहा था कारखाना, पुलिस ने किया खुलासा
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा के नवाबगंज में नकली नोटों के छपाई का चल रहा था कारखाना, पुलिस ने किया खुलासा

गोंडा के नवाबगंज में नकली नोट की छपाई, नकली नोट सहित छपाई के उपकरण बरामद, छापे गए आधे अधूरे नोट सहित दो आरोपी गिरफ्तार। 

Gonda-nawabganj-nakali-note-chhapai


पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में नकली नोटों के छपाई का काला कारोबार चल रहा था। जिसका भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने नकली नोट व छपाई के उपकरण सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखबिर खास के सूचना पर नवाबगंज पुलिस ने कस्बे के बढ़ई पुरवा और अयोध्या जिले के अयोध्या थाना कोतवाली अंतर्गत रामघाट से आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली नोट और छपाई का उपकरण बरामद किया है।


जानिए पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के करनैलगंज और नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवक नकली नोट का कारोबार करते थे। अनुमानित दोनों आरोपी प्रतिदिन दस हजार रुपये छापकर मार्केट में खाप देते थे। नकली नोट आसानी से मार्केट में उतर जाए और किसी को शक भी ना हो इसलिए ज्यादा से ज्यादा 100 के नोट की छपाई की जाती थी, कम से कम मात्रा में 500 के नोट छापे जाते थे। 


लगाई थी दो यूनिट 

थाना अध्यक्ष ने बताया कि पहले नवाबगंज क्षेत्र में काले कारोबार का संचालन किया गया, पकड़े गए आरोपियों से पूछने पर पता चला कि नवाबगंज उनके लिए सही था, लेकिन बिजली की समस्या ज्यादा बनी रहती थी, वहीं बिजली के मामले में अयोध्या क्षेत्र बेहतर साबित हो रहा था, ऐसी स्थिति में नवाबगंज के बढ़ई पुरवा की यूनिट के साथ दूसरी यूनिट अयोध्या के रामघाट में लगाई गई थी। 


कौन छाप रहा था नोट

पकड़े गए आरोपी की पहचान जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कम्हरौरा गांव के रहने वाले अर्जुन पुत्र मनोहर और नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर माझा गांव के रहने वाले विश्वनाथ सिंह पुत्र भगवती सिंह के रूप में हुई है।


आपराधिक इतिहास

दोनों आरोपियों का अपराध की दुनिया से पुराना नाता रहा है। अर्जुन के खिलाफ गाजियाबाद कमिश्नरेट के ट्रांस हिण्डन अंतर्गत खोंडा पुलिस में वर्ष 2019 में भी नकली नोटों के छापने का मुकदमा दर्ज हो चुका है। वर्ष 2021 में गोंडा नगर कोतवाली पुलिस के द्वारा नकली नोटों को छापने के दौरान गिरफ्तार किया गया था। थाना कर्नलगंज में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है, वही नगर कोतवाली गोंडा में आरोपी के खिलाफ उप्र गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी विश्वनाथ भी नकली नोटों की छपाई से संबंधित मुकदमे में गोंडा नगर कोतवाली में आरोपी है, उसके खिलाफ भी गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।


नकली नोट व उपकरण बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सौ रुपए के बत्तीस सौ रुपए की नकली करेंसी, लैपटॉप, प्रिंटर, सांचा दबाने की मशीन, नोटों के तार बनाने की पन्नी, 40 अदद पेज पर 100 रुपये 200 रुपये नोट व 500 रूपये की नोट एक तरफ छपा हुआ, 31 अदद सादा पेज हरे रंग का तार जिस पर अंग्रेजी में आरबीआई का हॉलमार्क बना, 2 पेज रेखांकित महात्मा गांधी जी की तस्वीर छपी व बगल में 200 व 500 अंकित सहित लाखों रुपए के अन्य सामान बरामद किए गए हैं।


बोले इंस्पेक्टर 

मामले में नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली करेंसी, आधे अधूरे छपे हुए नोट सहित लाखों रुपए का सामान बरामद कर न्यायालय लखनऊ रवाना किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com