बुलंदशहर के सलेमपुर में पत्नी की बेवफाई से पति ने किया सुसाइड, पत्नी को रंगे हाथों पकड़ने पर प्रेमी के पिता ने किया बेइज्जत, युवक ने जहर खा कर की आत्महत्या।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पति ने पत्नी की बेवफाई से आहत होकर आत्महत्या कर ली। पत्नी और उसके प्रेमी के कारनामे को लेकर पति प्रेमी के पिता से शिकायत करने पहुंचा था, वहां उसे जलील होना पड़ा। इसके बाद पति ने मौत का रास्ता चुन लिया। मामले में मृतक के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला सलेमपुर थाना क्षेत्र के खलीलपुर राठ गांव से जुड़ा हुआ है। अमित ने अपनी पत्नी सीमा को गांव के रहने वाले प्रेमी युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसकी शिकायत करने पर प्रेमी का पिता बेटे के बचाव में खड़ा हो गया। उसने अपने बेटे पर अंकुश लगाने के बजाय अमित को ही जमकर लताड़ा। प्रेमी के घर से लौटने के बाद अमित ने खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली।
मामला कुछ यूं है
मृतक के भाई नीरज के मुताबिक उसके भाई की पत्नी सीमा और गांव के रहने वाले ज्ञान प्रकाश के लड़के लोकेंद्र का अवैध संबंध था। जिसकी भनक अमित को लगी तब उसने अंकुश लगाने का प्रयास किया। फिर भी सीमा और लोकेंद्र का प्रेम प्रसंग चलता रहा। हद को तब गुजर गई जब अमित ने पत्नी को लोकेंद्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।
प्रेमी से मिलने गई थी सीमा
दरअसल 22 मई को लोकेंद्र ने सीमा को मिलने के लिए पोखर के पास बुलाया था। वह उससे मिलने के लिए गई थी, जिसका पीछा करते हुए अमित ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया, अमित को देखते ही प्रेमी मौके से भाग खड़ा हुआ। यहां बेज्जती महसूस करने के बाद अमित को जमकर जलील किया गया।
फरियाद करके हुआ लज्जित
अमित को पूरा विश्वास था कि वह लोकेंद्र के पिता ज्ञान प्रकाश से सीमा उसके बेटे के अवैध संबंधों के बारे में बताया तो बाप अपने फर्ज के रास्ते पर चलकर बेटे को फटकार लगाकर कुछ अंकुश लगाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रेमी के पिता ने प्रेमिका के पति को ही जलील कर दिया। बेटे की करतूत सुनने के बाद पिता को बेटे पर गुस्सा आना चाहिए था लेकिन उल्टे उसने अमित को धमकी देते हुए अपने बेटे को बढ़ावा दिया। सीधे तौर पर कह दिया कि “मेरा लड़का तो ऐसा ही करेगा तू रोक सके तो रोक ले”
युवक ने की आत्महत्या
मामले में मृतक के भाई नीरज कुमार ने पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है। उसका आरोप है कि पत्नी और उसके प्रेमी के कारनामे और प्रेमी के पिता से बेइज्जती महसूस करके उसके भाई ने 23 मई के सुबह 9:00 जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शिकायत पत्र में मृतक के भाई ने तीनों को भाई के मौत का जिम्मेदार बताया है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में सलेमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायती पत्र पर पिता पुत्र और मृतक की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ