अंबेडकर नगर के अहिरौली डबल मर्डर का खुलासा, नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर युवक ने की की हत्या, प्रेम प्रसंग के कारण वारदात को दिया अंजाम,
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में तीन दिन पहले दो युवकों के हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले अंबेडकर नगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के भिऊरा गांव स्थित परिषदीय विद्यालय के कैंपस में दो युवकों का शव मिला था। एक मृतक का शव पेड़ से लटक रहा था तो दूसरे का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। मृतकों की पहचान ना हो पाने के कारण पूरी घटना रहस्य में तब्दील हो गई थी। लेकिन तीन दिनों के भीतर पुलिस ने मामले से पर्दा उठा दिया।
मोबाइल से खुला राज
पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि दोनों मृतक गाजीपुर जिले के रहने वाले प्रिंस कुशवाहा और मुकेश पासवान हैं। पुलिस के मोबाइल ट्रेस करने के दौरान सारे राज खुलते चले गए, मामले में पुलिस ने गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली अंतर्गत छत्तरपुर गांव के रहने वाले सतीश कुमार पुत्र राम सुधार सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
प्रेमिका के खातिर आए थे युवक
बताया जाता है कि क्षेत्र की रहने वाली दो लड़कियों से दोनों युवकों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़कियों से मिलने के लिए दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ गाजीपुर से आए थे, मुलाकात के दौरान सतीश ने युवकों के प्रेमिका से जोर जबरदस्ती करनी चाही, जिसका प्रिंस और मुकेश ने पुरजोर विरोध किया। जिसके परिणाम स्वरूप सतीश ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
अंबेडकर नगर से गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि सतीश के साथ उसके नाबालिक दोस्त को अंबेडकर नगर के बेलाबाग तिराहे से लगभग 11:00 बजे हिरासत में लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की गई है।
सतीश का आपराधिक इतिहास
आरोपी सतीश के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में उसके खिलाफ धोखाधड़ी, गाजीपुर के थाना सैदपुर में सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाने, मोहम्मदाबाद में मारपीट गाली गलौज जान से मार देने की धमकी देने सहित लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि दोहरा हत्याकांड रहस्य बन गया था, अपनी टीम के साथ महज 72 घंटे के अंदर खुलासा करके नाबालिग सहित दो को गिरफ्तार किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ