प्रतापगढ़ के देहात कोतवाली में सई नदी में मां अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री को फेंक कर फरार, पुलिस ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया, मां गिरफ्तार, कार्रवाई में जुटी पुलिस।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है। यहां निर्मोही मां अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री को नदी में फेंक कर भाग गई। पुलिस ने पुत्री को अस्पताल में भर्ती कराकर मां को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित सई नदी में एक पत्थर दिल माँ ने अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री को फेंक दिया। उधर से गुजरने वाले राहगीरों ने मासूम के रोने की आवाज सुनी, तब उन्होंने तत्काल पुलिस को अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलते ही अलर्ट हुई पुलिस ने मासूम को रेस्क्यू करके तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
निर्दयी मां गिरफ्तार
मासूम को अस्पताल में एडमिट करवाने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए उसकी मां की तलाश में जुट गई, अलग-अलग जगह पर लगे हुए कैमरे को खंगाल कर उसके घर तक पहुंच कर हिरासत में ले लिया।
तानों से तंग आकर पत्थर दिल हुई मां
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुत्री पैदा होने पर उसे आए दिन ताने मारे जाते थे, जिससे तंग आकर मासूम को 9 महीने अपनी कोख में डेढ़ साल गोंद पालने वाली मां ने दिल पर पत्थर रख लिया। रोज रोज तानो से मुक्ति पाने के लिए वह बेटी को लेकर घर से निकली, इसके बाद नदी में फेंक कर भाग गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मां ने ताने को लेकर आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने आरोपों की पुष्टि नहीं की है।
ससुर ने दर्ज कराया मुकदमा
मामले में पुलिस का कहना है कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है, मासूम बच्ची के दादा के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम के देखरेख में बच्ची का इलाज जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ